*देश की आजादी के 78 वर्ष पूर्व प्रेषित यादगार शुभ कामना पत्र*

स्वतंत्र भारत की पहली दीपावली का कार्ड जिस पर अखंड भारत वर्ष का नक्शा तथा तिरंगा अंकित है और इस ग्रीटिंग कार्ड पर स्वतंत्र भारत का प्रथम दीपोत्सव भी दो लेम्प स्टेण्ड के साथ मुद्रित है । वर्ष 1947 में 15 अगस्त की स्मृति कराने वाला यह सुप्रसिद्ध शुभकामना पत्र 12 नवंबर 1947 को दिवाली के अवसर पर भेजा गया था । उस वर्ष देश की स्वतंत्रता के तीन माह बाद ही दिवाली थी। इस बधाई पत्र को डाक द्वारा भेजनें के लिए ब्रिटिश काल के डाक टिकट का ही उपयोग किया गया है क्योंकि स्वतंत्र भारत के नए डाक टिकट उस समय तक मुद्रित नहीं हुए थे। यह सुन्दर यादगार शुभकामना पत्र अजमेर में विरासत सेवा संस्थान के अध्यक्ष और भारतीय जीवन बीमा निगम के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक बी एल सामरा के संग्रह में सुरक्षित है और आजादी के सुनहरे दौर की याद ताज़ा कर देता है. इस बार स्वतंत्रता दिवस सुभकामनाओ के साथ समस्त देश वासियो को उस ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी स्वतंत्र भारत के प्रथम दीपोत्सव की यादगार भेंट जय हिन्द के अभिवादन सहित प्रस्तुत है ।