पार्षदों व कांग्रेसजनों ने नगर निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सात दिन में समस्याओं का समाधान नही होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

अजमेर 14 अगस्त / नगर निगम अजमेर के कांग्रेस पार्षदों व कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली व शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर के नैतृत्व में नगर निगम अजमेर कार्यालय, पंचशील में अजमेर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की माँग को लेकर जबरदस्त नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया तथा महापौर की अनुपस्थिति में उनके कक्ष के बाहर 12 सूत्रीय मांग पत्र चस्पा किया गया l
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी पार्षद व कांग्रेसजन नगर निगम के बाहर एकत्रित हुए तथा हाथों में शहर की समस्याओं व निगम आयुक्त के खिलाफ नारे लिखी तख़्तियाँ लेकर विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद सभी पार्षद व कांग्रेसजन नगर निगम के मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गये यहाँ नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर, उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद गुलाम मुस्तफा, अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद हमीद चीता, डॉ ईश्वर राजोरिया व पूर्व पार्षद विजय सिंह गहलोत आदि पदाधिकारियों ने उपस्थित पार्षदों व कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए अजमेर की विभिन्न जन समस्याओं व नगर निगम अजमेर में व्याप्त भ्रष्टाचार व आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों की अकर्मण्यता पर विचार व्यक्त किये तथा 7 दिन में समस्याओं का समाधान नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी l
धरना प्रदर्शन के बाद पार्षद व पूर्व पार्षद गण निगम भवन में नारेबाजी करते हुए आयुक्त देशलदान के कक्ष के बाहर पहुँचे तथा उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की फिर महापौर नगर निगम के नाम लिखित 12 सूत्रीय मांग पत्र उनकी अनुपस्थिति में उनके कक्ष के बाहर चस्पा किया गया l मांग पत्र में लिखा गया है कि नगर निगम अजमेर की 2023-24 की साधारण सभा में पारित 25-25 लाख के विकास कार्य का अविलंब टेंडर कराया जाये, वार्डों की बीट में बिना किसी कारण के सफाई कर्मचारी कम कर दिये जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है अतः पुनः सफाई कर्मचारी बढ़ाये जायें, शहर की कच्ची बस्तियों में पट्टे जारी करने की कार्यवाही शीघ्र करके आमजन को राहत प्रदान की जाये, सफाई कर्मचारीयों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से करने के लिए जिस कंपनी को दी गयी है वो ब्लेकलिस्टेड है अतः टेंडर कराकर अन्य कंपनी को यह कार्य दिया जाये तथा जब तक टेंडर नही हों तब तक मशीनों से वार्डों से हटाया जाये, शहर के जिन नालों की सफाई के टेंडर नही किये गये थे उन्हे तुरंत किया जाये ताकि मानसुन में जल भराव की समस्या पुनः उत्पन्न ना हो सके, जनरल वर्क के कार्य सभी 80 वार्डों में आवश्यकता अनुसार तुरंत किये जाये तथा उसमें भेदभाव नही किया जाये, नालों का निर्माण कार्य तकनीकी रूप से सही नही होने के कारण जल भराव की समस्या का समाधान नही हो रहा है अतः इस समस्या का निराकरण कराया जाये, प्रत्येक वार्ड में मच्छरों की समस्या के समाधान के लिए फोगिंग कराई जाये, शहर में अवैध निर्माण व अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाये व अवैध निर्माणों पर सख्ती से रोक लगाई जाये, शहर में थैला चालकों को नाजायज परेशान नही किया जाये, सभी वार्डों में 50-50 स्ट्रीट लाइट अतिरिक्त लगाई जाये व बारिश के कारण खराब स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र ठीक कराया जाये या बदला जाये, आवारा पशु, गाय, श्वान को शहरी सीमा से हटाया जाये तथा शहर की बदहाल टूटी फूटी सड़कों की शीघ्र मरम्मत की जाकर हालात सुधारी जाये l
नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाले पार्षदों व कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से द्रोपदी कोली, नौरत गुर्जर, गुलाम मुस्तफा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, लक्ष्मी धोलखेडिया व चंदन सिंह, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, हमीद चीता, नरेश सारवान, डॉ ईश्वर राजोरिया, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, शाहजहाँ बीबी, विजय सिंह गहलोत, हरि प्रसाद जाटव, आरिफ खान, मुबारक चीता, कौशल चित्तोडिया, राकेश चौहान, पंडित अशोक शर्मा, मनमोहन मिश्रा, वेद चौधरी, शमसुद्दीन, मुकेश सबलानिया, माल सिंह शेखावत, प्रिंस ओबीडाया, युनुस शेख, गणेश चौहान, पंकज छोटवानी, पीयूष माथुर, भंवर सिंह राठौड़, छोटू सिंह रावत, भरत धोलखेडिया, पिंटू बोहरा, दयाशंकर राजोरिया, विकास खारोल, रूपेन्द्र तिवारी, निर्मल पारीक, विश्वेश पारीक, अशरफ अली, दिनेश सिंह, आशीष शर्मा, भंवर मेहरा, महेंद्र सिंह रावत, आनंद सिंह पंवार, नीलम चंद जैन, विष्णु गौड़, सत्या लखन, लेखराज, आनंद जाजोटर, देवेंद्र गोस्वामी, राजू जैलिया, बुद्धन जैदीया, राजू जैदीया, धीरज गुर्जर, विनोद सवासिया, रवि राठौर, मैना देवी, रेखा देवी, धनवंती, लक्ष्मी व हरली सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल थे l

द्रोपदी कोली
नेता प्रतिपक्ष
नगर निगम अजमेर
7976412618,9351329069

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!