सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग)प्रतियोगी परीक्षा-2024

*साक्षात्कार हेतु सफल अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थियों की सूची जारी*
अजमेर, 14 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत साक्षात्कार हेतु अस्थाई रूप से सफल अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय के प्रश्न पत्र-प्रथम और द्वितीय की परीक्षा 14 सितंबर 2024 तथा प्रश्न पत्र-तृतीय की परीक्षा 8 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी।
परीक्षा के परिणामस्वरूप एवं माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर द्वारा 3 जुलाई 2025 को सिविल रिट याचिका संख्या 4637/2025 में पारित अंतरिम आदेश की पालना में परिणाम जारी किया गया है। इसमें संबंधित सेवा नियमानुसार न्यूनतम उत्तीर्णांक प्राप्त कुल 7 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है।
साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड करके, उसे दो प्रतियों में भरकर, सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपी के साथ 15 दिनों के भीतर आयोग कार्यालय में जमा करना होगा। उम्मीदवारों की पात्रता की जांच के बाद ही उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!