79 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था द्वारा शहर की विभिन्न बस्तियों में ध्वजारोहण किया गया। अजमेर में जीसीए स्थित झाड़ू वालों की बस्ती में तथा परबतपुरा स्थित ढोल वलों की बस्ती में ध्वजारोहण किया गया। अजमेर शहर प्रभारी तुषार तंवर ने बताया की अजमेर में तीन बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे दो में स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया तथा एक अन्य बस्ती में इस अवसर पर गीत संगीत कार्यकम व मिठाई वितरण किया गया। संस्था के सचिव मूल शंकर पारीक ने बताया की संस्था द्वारा राजस्थान में जोधपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा में ध्वजारोहण बस्तियों व शहर कार्यालयों पर किया गया। जिसमे कुल करीब 150 से अधिक बस्ती के बच्चों ने भाग लिया। मूल शकर ने बताया की संस्था का उद्देश्य इन समाज से कटी बस्तियों के बच्चों को मुख्य धारा में लाना है जिससे भविष्य में ये किसी भी बुरी सांगत और कार्यों से बच सके । अजमेर कार्यक्रम में तुषार तंवर, श्रुति शर्मा , निकिता भरद्वाज, सुशीला, सुमन, शिवानी, हिमांशी राजपुरोहित , चंचल, मोनिका नाथ, चंचल भार्गव, सुमन चौधरी, ललित खत्री, व अन्य साथी मौजूद रहे।
