वर्द्धमान महाविद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के साथ आयोजित किया

छात्र-छात्राओं में उमड़ा देशभक्ति का जज्बा, दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां ।

15 अगस्त 2025

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के तत्वावधान में श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी.महाविद्यालय, बी. एल.गोठी पब्लिक सी. सै. स्कूल, वर्द्धमान इंस्टीट्यूट फैशन डिजाइनिंग एवं मेकअप आर्टिस्ट, वर्द्धमान इंटरनेशनल स्कूल एवं श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ नाज द्वारा संयुक्त रूप से  स्वतंत्रता दिवस समारोह वर्द्धमान महाविद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के साथ आयोजित किया गया ।

समारोह में मुख्य अतिथि सुनील जी खेतपालिया अध्यक्ष श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति, ब्यावर, विशिष्ट अतिथि दीपचंद लुणिया, चैन्नई, मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर.सी. लोढ़ा ने सैकड़ो छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में जन गण मन की मधुर स्वर लहरियों के बीच ध्वजारोहण किया गया ।

मुख्य अतिथि व शिक्षण समिति अध्यक्ष सुनील जी खेतपालिया ने इस अवसर पर सभी  को शुभकामना देते हुए बताया कि  आज स्वतन्त्रता सेनानी व उनके बलिदानों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है  अतः वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एकता विविधता और प्रगति के मूल्यों को बनाये रखने की शपथ लेनी चाहिए और अपने संविधान के प्रति आदर भाव रखना चाहिए ।

महाविद्यालय प्राचार्य डा आर.सी. लोढ़ा ने अपने उद्बोधन में युवा पीढ़ी  को अपने देश को समृद्ध एवं सशक्त राष्ट्र बनाने हेतु आगे आने की प्रेरणा दी  उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण और सामाजिक एकता के निर्माण में योगदान देने हेतु कृत संकल्प होने का संदेश दिया ।

वर्द्धमान ग्रुप की समस्त इकाइयों के छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंग्रेजी संभाषण, एक्शन डांस व देशभक्ति गीतों पर युगल एवं सामूहिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी । साथ ही वर्द्धमान इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा ने संस्कृत  भाषा में मातृभूमि की वंदना प्रस्तुत की  व विद्यार्थियों ने म्यूजिकल ऐरोबिक्स की अदभुत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया ।

इसी  क्रम में परेड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वाली महाविद्यालय छात्राओं एवं प्रशिक्षिका सीमा कंवर को  मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा द्वारा रोवर रेंजर टीम को निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलवाई ।

कार्यक्रम के अन्त में गोठी स्कूल प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया ।

इस  अवसर पर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष द्वितीय ज्ञानचन्द बिनायकिया सहमंत्री सुनील कुमार ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष देवराज लोढ़ा, कार्यकारिणी सदस्य पारसमल खेतपालिया, रवि कुमार सुराणा, रमेशचंद मेड़तवाल, गौतमचन्द गोखरु, प्रकाशचन्द गदिया, उत्तमचन्द देरासरिया, दीपचन्द कोठारी, प्रवीण खेतपालिया, सुरेशचन्द कांकरिया, धनपत श्रीश्रीमाल, वैभव सुकलेचा, पारस ओस्तवाल, अरविन्द मुथा, शैलेन्द्र सोगानी समाज सेवी राजेन्द्र ओस्तवाल, श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ के प्राचार्या डाॅ. निवेदिता पाठक, वर्द्धमान इन्टरनेशनल की प्राचार्या श्वेता नाहर समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन निधि पंवार, अनुपमा दाधीच व अमन प्रीत ने किया ।

प्राचार्य                                                              
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,ब्यावर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!