अजमेर, 15 अगस्त — अद्वैत सेंटर में आज स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य एवं उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संजीवनी मेडिकल से श्री दिनेश मेघवंशी और श्री गौरव गोयल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा मुख्य अतिथियों के स्नेहपूर्ण स्वागत से हुई। इसके पश्चात ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गूंजा, जिसने वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन हुआ और मंच पर देशभक्ति गीत, राधा-कृष्ण पर आधारित नृत्य एवं मधुर गायन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
अंत में मुख्य अतिथियों ने प्रेरणादायक शब्दों के साथ सभी को संबोधित किया। आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच संचालन श्री ईश्वर शर्मा ने किया। इस अवसर पर अद्वैत सेंटर का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।