आज 14 अगस्त 2025 को पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान तारागढ़ अजमेर के तत्वाधान में एवं नगर निगम अजमेर के स्वास्थ्य अधिकारी पृथ्वीराज सिंह जोधा के विशिष्ट अतिथिय में शाहे मीरां मेमोरियल स्कूल तारागढ़ से दरगाह मीरां साहब के निज़ाम गेट तक और वहाँ से वापस स्कूल तक एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. जिस में स्कूल के बच्चे टीचर्स और पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान के सदस्य एवं तारागढ़ बस्ती के लोग अपने हाथों में हमारे देश की आन बान और शान तिरंगा लिये हुए जोशीले नारे हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद. भारत माता की जय लगाते हुए चल रहे थे.दरगाह के मेन गेट पर सभी ने राष्ट्रगीत गाया. और देश भक्ति के नारों से पूरी बस्ती गूंज गई. पुरा माहौल देश प्रेम में सरोबार हों गया. देश के विभिन्न हिस्सों से दरगाह ज़ियारत के लिये आये हुए जायरीन भी रैली के साथ होकर देश भक्ति के नारे लगा रहे थे. रैली में पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान तारागढ़ के अध्यक्ष अक़ील हुसैन. सचिव रब नवाज़ जाफ़री. पूर्व पंचायत अध्यक्ष जलाल हुसैन.स्कूल संयोजक मेहमूद इजलाल और सदस्य सफ़दर हुसैन. फ़िरोज़ एहसन. दरगाह कमेटी मेंबर्स हफ़ीज़ अली. एहसान हुसैन. विकास समिति के सचिव ज़फर अब्बास. एहमद अब्बास.रियाज़ुद्दीन. स्कूल डायरेक्टर सोहैल इशरत. प्रधाध्यापिका माहे लक़ा. नगर निगम की जमादार नीतू सूरज सिंह हरियाला. सूरज सिंह हरियाला हरियाला जी पुलिस चौकी के हरिराम जी ने इस रैली में भाग लिया. इस प्रकार तिरंगा रैली स्कूल से शुरू होकर बस्ती में और दरगाह के मेंन गेट से होते हुए वापस स्कूल पर आकर रैली का समापन हुआ.
सैयद रब नवाज़ जाफ़री
सचिव
पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान तारागढ़ अजमेर राजस्थान
