अजमेर। अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस विंग में लेखाधिकारी पद पर रहते हुए उत्कृष्ट कार्य तथा उत्तम प्रदर्शन के लिए प्रतिभा टण्डन को सम्मानित किया गया। कॉरपोरेट स्तर पर डिस्कॉम मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रबंध निदेशक केपी वर्मा ने श्रीमती प्रतिभा टण्डन को स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उन्हें यह सम्मान वित्तीय वर्ष 24-25 में राजस्व वसूली 34.52 करोड़ रुपए करवाने के लिए दिया गया, जोकि प्रतिशत में 70.18 प्रतिशत है।
इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं की लंबित लाखों रुपये की बिल राशि को उनके खातों में डेबिट करवा कर राजस्व निर्धारण के 99.99 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया।
श्रीमती प्रतिभा टण्डन डिस्कॉम की “आंतरिक महिला उत्पीड़न निवारण समिति” की अध्यक्ष भी हैं। वह इस पद पर दूसरी बार नियुक्त की गई हैं। समिति अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए भी उन्होंने अनेक प्रकरणों की गहन जांच कर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलवाया है।
स्वतंत्रता दिवस एवं सम्मान समारोह में वित्त निदेशक एमके गोयल, संयुक्त निदेशक (कार्मिक) आरके अरोड़ा, तकनीकी निदेशक मुकेशचंद बाल्दी, विजिलेंस विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बुद्धराज, डिस्कॉम अधीन आने वाले समस्त 17 ज़िलों के अनेक अधिकारियों, कर्मचारियों सहित अनेक पुलिस अधिकारी-कार्मिक उपस्थित थे।