जयपुर, अगस्त, 2025- रायन एज्युनेशन स्कुल के बच्चो ने फिरसे कमाल कर दिया है | हाल के समय में रोबोटिक्स और एआई को बढ़ावा देने के लिए सरकार काफी ज्यादा प्रयास कर रही है और बच्चो को भी इसके लिए तैयार कर रही है | हाल ही में वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाडजूनियर का रिजयोनल चैंपियनशिप जयपुर में आयोजित किया गया था | जिसमे 100 जितनी टीमों ने पार्टिसिपेट किया था |
रायन एज्युनेशन स्कुल की ओर से भुवि शर्मा, अंशित शर्मा और हेमांग कालानी ने बतौर टीम पार्टिसिपेट किया था | उन्होंने ट्राइबोल्ट शील्ड बनायीं थी | जिसे देखकर जज काफी प्रभावित हुए थे | और उनके ये इनोवेशन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था | अपने प्रोजेक्ट के प्रति समर्पण और कड़ी महेनत के बलबूते बच्चोने असाधारण सीधी प्राप्त की है | इनोवेशन, टेक्निक और टीमवर्क का उदहारण उन्होंने पेश किया था | उनका ये प्रोजेक्ट आगे बढ़ के stem एज्युकेशन में काफी कारगर साबित होगा | रायन एज्युनेशन स्कूलके बच्चे अब हैदराबाद में होने वाले नेशनल लेवल चैंपियनशिप के लिए भी क्वॉलिफाई कर चुके है | बच्चो की असाधारण सीधी देखकर रायन एज्युनेशन स्कुल के मैनेजमेंट ने उन्हें भविष्य की ढेर सारी शुभकामना दी है |