मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा पन्द्रहवें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग अन्तर्गत कार्यो को प्रारम्भ न करने वाले ग्राम विकास अधिकारी को जारी किये कारण बताओ नोटिस

दिनांक 27.08.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला
प्रमुख द्वारा निरन्तर जनसुनवाई एवं बैठक का आयोजन कर जनकल्याणकारी
योजनाओं के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों की प्राप्ति की समीक्षा कर विकास
कार्यो को धरातल पर उतारने हेतु सदैव प्रयासरत रहती है। विगत समीक्षा
बैठक में जिला प्रमुख द्वारा पन्द्रहवें वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग
अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो के धरातल पर अप्रारम्भ की स्थिति पर गहरा असंतोष
जारी कर संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के
निर्देश प्रदान किये गये। प्रदत् निर्देशों की पालना में मुख्य कार्यकारी
अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायतो
तिलाना, झड़वासा, देरांठू, पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत बाजटा,
पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायतो गोपालपुरा, भगवानपुरा, सांपला,
सुनारिया, सूंपा, टांटोटी, हिंगोनिया, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम
पंचायतो अलीपुरा, पीसांगन, पगारा, गोला, केसरपुरा मेवाड़िया, लामाना,
लीडी, मकरेड़ा, गोला, मांगलियावास, भटसूरी, पंचायत समिति मसूदा की ग्राम
पंचायत किराप, पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायतो थल, जाजोता, पनेर,
पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत लल्लाई, पंचायत समिति जवाजा की ग्राम
पंचायतों ब्यावरखास, सुहावा पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायतों
सिंगावल, बडली, धांतोल, पडांगा, सोबड़ी, राममालिया, भिनाय, बढ़गांव,
गुढ़ाखुर्द पंचायत समिति अंराई की ग्राम पंचायतों कटसूरा, डबरेला, अंराई
के ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण
प्रस्तुत करने एवं कार्य प्रारम्भ की स्थिति से अवगत कराने के निर्देश
प्रदान किये गये।

दीपक कादीया
(निजी सचिव)
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!