कुलगुरु प्रो. सुरेश अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता व एस डी एम पुष्कर गौरव मित्तल का अभिनंदन

अजमेर 27 अगस्त (    ) अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल का विश्वविध्यालय परिसर व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विक्रांत गुप्ता का उनके निवास स्थान पर तथा एस डी एम पुष्कर गौरव मित्तल का उनके कार्यालय में बुके भेंटकर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर समाज की ओर से उन्हें आगामी 14 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले 11 दिवसीय श्री अग्रसेन जयन्ती  महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए इन कार्यक्रमों में शामिल होने तथा 23 सितंबर को आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु आमंत्रित किया ।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति आज शिक्षा व प्रशासनिक क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन होकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं जो संपूर्ण समाज के लिए गौरव की बात है l प्रतिनिधि मंडल ने श्री अग्रवाल, गुप्ता व मित्तल को अग्र भागवत ग्रंथ व अग्रवाल समाज अजमेर की स्मारिका अग्रदीप भी भेंट की l
प्रो. सुरेश अग्रवाल, श्री विक्रांत गुप्ता व श्री गौरव मित्तल का अभिनंदन करने व उन्हें श्री अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों में आने के लिए निमंत्रण देने वाले अग्रवाल बंधुओं में मुख्य रूप से अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल कांच वाले, श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शिवशंकर फतहपुरिया व शैलेंद्र अग्रवाल, भारत विकास परिषद के संरक्षक सुरेश गोयल, अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल व विनोद कुमार अग्रवाल सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।

अशोक पंसारी
मुख्य संयोजक
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति
मो. 9414003159

error: Content is protected !!