पंचायत छोटा धड़ा चुनाव में दिनेश चन्द्र पाटनी अध्यक्ष, धीरज बज उपाध्यक्ष व नितिन दोसी मंत्री पुनः निर्वाचित

श्री दिगम्बर जैन बीस पंथ नागौरी आम्नाय पंचायत छोटा धडा अजमेर के प्रबन्ध कारिणी समिति के चुनाव वर्ष 2025-26 व 2026-27 दो वर्ष के लिये दिनांक 24-8-25 को सम्पन्न हुए ,चुनाव में खड़े हुए 30 सदस्यों में से 20 सदस्यों का  निर्वाचन किया गया एवं आज दिनांक 27-8-2025 को चुनाव अधिकारी/मैनेजर मनोज कुमार गोधा की अध्यक्षता में नव निर्वाचित २० सदस्यों में से निम्न पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गये। जिसमे निम्न सदस्य,
अध्यक्ष –  दिनेश चन्द्र पाटनी
उपाध्यक्ष- धीरज बज
मंत्री – नितिन दोसी
संयुक्त मंत्री – महेन्द्र कुमार काला
कोषाध्यक्ष- विनय कुमार पाटनी
नसिया व्यवस्थापक- सुरेशचन्द गंगवाल व विशाल लुहाडिया
मंदिर व्यवस्थापक -अरुण कुमार दोसी
स्वाध्याय भवन संयोजक- महेश कुमार पाटनी
गोठ सयोंजक – मुकेश लूहाडिया
विजली पानी सफाई व्यवस्थापक- अंकित पाटनी
एवं इनके अलावा 10 कार्यकारिणी सदस्य  नवीन चंद गोधा , राजेश दौसी, अंकुर बडजात्या अनिल पाटनी नीरज पाटनी ,सनत दोसी, महेन्द्र कुमार लुहाड़िया, विजय कुमार लुहाडिया, ऋषभ दोसी चुने गये।
मनोज गोधा
चुनाव अधिकारी एवं प्रबन्धक

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!