अजमेर, 27 अगस्त। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अन्तर्गत सीआरपी तथा कृषि सखी के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री मनोज कुमार शर्मा उप निदेशक कृषि (शस्य) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मिशन में चयनित 22 प्राकृतिक खेती क्लस्टर के 44 सीआरपी एवं कृषि सखियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन अन्तर्गत यह प्रशिक्षित सीआरपी एवं कृषि सखियां अपने क्लस्टर के 2750 चयनित कृषकों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित कर योजना के सफल क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करेगी।
श्री मनोज कुमार शर्मा ने प्रशिक्षित सीआरपी एवं कृषि सखियों को जिले के चयनित किसानों को प्राकृतिक खेती में सहयोग एवं प्रशिक्षण देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वर्तमान परिदृश्य में प्राकृतिक खेती की आवश्यकता एवं चुनौतियों के बारें में अवगत करवाया। योजना के जिला नोडल प्रभारी श्री नरेन्द्र सिंह ने कृषि सखियों एवं सीआरपी के प्राकृतिक खेती क्लस्टर में कर्तव्यों, दायित्वों एवं गतिविधियों की जानकारी दी एवं प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक खेती के मास्टर ट्रैनर एवं विषय विशेषज्ञ श्री भगत सिंह मीणा, श्री सज्जन सिंह एवं डॉ. जितेन्द्र शर्मा आदि ने प्राकृतिक खेती के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया। केन्द्र के प्रशिक्षण प्रभारी श्री उपवन गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन एंव प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ के.जी. छीपा, डॉ. कमलेश चौधरी, सुरेन्द्र सिंह ताकर, सुरेश चौधरी, सुभाष खोजा, जगदीश गैना, संजू परोदा, पुष्पारानी आदि उपस्थित रहे।