विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

अजमेर, 27 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को वार्ड 62 और 63 में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

 श्री देवनानी ने वार्ड 62 स्थित इंदिरा कॉलोनी में गलियों में सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने सड़क निर्माण को क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सुविधा बताया। इसके पश्चात उन्होंने वार्ड 63 में प्रताप नगर पुलिया से श्मशान तक नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर के समग्र विकास के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को त्वरित गति से विकसित किया जा रहा है। सड़क एवं नाला निर्माण से नागरिकों को आवागमन, स्वच्छता एवं जल निकासी की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने आमजन से शहर को स्वच्छ रखने, विकास कार्यों में सहयोग और निर्माण कार्य की निगरानी करने का आह्वान भी किया।

श्री देवनानी ने कहा कि बजट घोषणा के तहत बन रहे आईटी पार्क में स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। काजीपुरा क्षेत्र में रमणीय लेपर्ड सफारी भी विकसित की जाएगी। अजमेर को श्रेष्ठ बनाने के लिए शिक्षा, चिकित्सा और परिवहन सुविधाओं का व्यापक विकास किया जा रहा है। इस कार्यकाल में प्रारंभ किए गए अधिकांश कार्य अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे।

उन्होंने कहा कि स्पीकर हेल्प डेस्क जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में संचालित हो रही है। इससे पाँच हजार से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त एक रुपये में भोजन की योजना भी चलाई जा रही है। यह सब कार्य आमजन के सहयोग और सहभागिता से संभव हो पाया है।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!