पैतृक गांव मुहामी में हजारों गमगीन नम आंखों के बीच हुआ दाह-संस्कार
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं फस्र्ट इंडिया और सच बेधड़क न्यूज़ के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन अरोड़ा रिटायर आईएएस ने भेजा संवेदना संदेश
अजमेर, 27 अगस्त। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत जी के पूज्य पिता श्री सूरज सिंह रावत का मंगलवार रात में दुखद निधन हो गया। स्व. श्री सूरज सिंह रावत का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मुहामी में बुधवार को गमगीन माहौल में सम्पन्न हुआ। पारिवारिक और सामाजिक जीवन में अत्यंत सम्मानित रहे स्वर्गीय श्री रावत के निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक व प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, और ग्रामीणजन उपस्थित रहे तथा उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, विधायक ब्यावर श्री शंकर सिंह रावत, विधायक मसूदा श्री वीरेंद्र सिंह कानावत, विधायक पोकरण श्री प्रताप पुरी, विधायक जैसलमेर श्री छोटू सिंह भाटी, विधायक बयाना श्रीमती रितु बनावट, पूर्व विधायक श्री नाथूराम सिनोदिया, पूर्व एडीए अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, बीजेपी देहात जिलाध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापत, शहर जिलाध्यक्ष श्री रमेश सोनी, नगर निगम उपमहापौर श्री नीरज जैन, पुष्कर पूर्व सभापति श्री कमल पाठक, अजमेर नगर निगम पूर्व सभापति श्री सुरेंद्र सिंह, खो खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भंवर सिंह पलाड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री हनुमान सिंह, प्रधान श्री रामचंद्र थाकण, श्री अर्जुन सिंह रावत, सहित हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी।
इस दुःखद अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शोक संदेश प्रेषित कर श्री सुरेश सिंह रावत को सांत्वना देते हुए लिखा कि-
प्रिय श्री सुरेश सिंह रावत जी, आपके पूजनीय पिताजी श्री सूरज सिंह रावत जी के निधन का समाचार जानकर मन को गहरा आघात पहुंचा। यह क्षति अपूरणीय है, किंतु ईश्वरीय इच्छा के आगे हम सब असहाय हैं। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को परम शांति व श्रीचरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
वहीं सेवानिवृत्त आईएएस एवं फस्र्ट न्यूज़ व सच बेधड़क न्यूज़ ग्रुप के सीईओ श्री पवन अरोडा ने अपने संवेदनात्मक संदेश में लिखा कि-
आदरणीय रावत साहब, आपके पूज्य पिताजी श्री सूरज सिंह जी रावत के देहावसान का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। निश्चित ही यह एक अपूरणीय क्षति है। दुःख की इस घड़ी में मैं आपके और आपके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति व मोक्ष प्रदान करें, साथ ही आपको और आपके परिवार को संबल प्रदान करें।
पूरे राजस्थान से जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों द्वारा शोक संवेदनाएँ प्राप्त हो रही हैं।
श्री सुरेश सिंह रावत ने इस कठिन समय में संवेदना प्रकट करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।