अजमेर, 27 अगस्त। अद्वैत सेंटर, पंचशील में मंगलवार को गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीनाथ आयुर्वेद एजेंसी से श्री हिमांशु भाटी जी तथा सेंट्रल यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर डॉ जगदीश जादव एवं उनके साथीगण , संस्था के निदेशक श्रीमान राकेश कौशिक व मेम क्षमा कौशिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति स्थापना और मंगलमय आरती के साथ हुई। तत्पश्चात बच्चों ने आकर्षक नृत्य और मधुर गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
निदेशक श्री राकेश कौशिक ने संस्था की गतिविधियों और उद्देश्यों की जानकारी साझा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथियों ने बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की।
समापन अवसर पर श्रीमती क्षमा आर. कौशिक ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया तथा प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री ईश्वर शर्मा ने किया।
इसी प्रकार मीनू स्कूल में भी गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
राकेश कुमार कौशिक
निदे
+91 98291 40992