नसीराबाद । लोधा मोहल्ला क्षेत्र मे गणेश मंडल द्वारा गणेश जी की प्रतिमा स्थापित क़ी गयी है , जिसमे 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जायेगा । गणेश चतुर्थी से शुरू होकर 10 दिनों तक चलने वाला यह भव्य, समृद्ध और उत्कृष्ट उत्सव, अनंत चतुर्थी पर समाप्त होगा । पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए गणेश प्रतिमा पूरी तरह मिट्टी से बनाई गयी है जिस से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा।गणेश जी स्थापना के अवसर पर मुख्य अतिथि लोधा समाज के झांकी मनाने वाले कलाकार धनश्याम लोधा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजा कर स्थापना करी । गणेश उत्सव के 10 दिन तक रोज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनमे छोटे बच्चों के खेल ,छप्पन भोग झांकी, प्रतिभा सम्मान, विशाल भंडारा, सुन्दर काण्ड पाठ आदि होगे । गणेश उत्सव के कार्यक्रम मे समाज के लोकेश, पवन, प्रेम, सुमेर, लल्ला व गणेश मंडल के समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।