अजमेर, 28 अगस्त। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी कैंपेन में शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए जाएं। इसी प्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना में पात्र परिवारों का सर्वे एवं सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत पूर्ण किए गए कार्यों का जियो-टैगिंग सुनिश्चित करने तथा शेष बचे कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि कर्मभूमि से मातृभूमि के तहत प्रत्येक पंचायत में चिन्हित जल संरक्षण संरचनाओं का विकास तत्परता से किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार की मंशा अनुसार जल संरक्षण योजनाओं में आमजन की सहभागिता बढ़ाकर इसे जनआंदोलन के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अटल ज्ञान केंद्र की प्रगति की भी समीक्षा हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि शेष पंचायतों में ज्ञान केंद्र शीघ्र खोलकर युवाओं को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं में जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए योजनाओं की ब्लॉकवार प्रगति को बढ़ाया जाए।
उन्होंने पंच गौरव के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि हरियाळो राजस्थान अभियान में लगाए गए नीम के पौधों का संरक्षण सुनिश्चित किया जाए। जिले के खेल कबड्डी को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कबड्डी खेलने के लिए मैट तथा अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने राजीविका से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ड्रोन दीदी को प्रशिक्षण दिया जाए तथा लखपति दीदी योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति अर्जित की जाए। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, घर-घर कचरा संग्रहण एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने वित्तीय समावेशन शिविर में प्रगति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। राज्य सरकार की मंशा अनुसार वित्तीय योजनाओं का लाभ आमजन को मिले। इसमें कम प्रीमियम में दुर्घटना होने पर बड़ी राशि मिलने से विपरीत समय में आर्थिक सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जहां शिविर आयोजित हुए वहां फॉलो अप शिविर लगाए जाए। वित्तीय योजनाओं में संतृप्तता सुनिश्चित की जाए। बैंक कर्मी जनधन योजना में नए खाते खुलवाने एवं केवाईसी अधिकाधिक करने के प्रयास करे। विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से सर्वे करवाए। सभी विभाग एवं वित्तीय संस्थाएं समन्वय से कार्य करे।
उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन शिविर शहरी क्षेत्र में भी लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में सफाईकर्मियों को भी कार्य दिया जाएं। विद्यालयों में विद्यार्थियों को वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी जाए। साथ ही 10 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों के प्रधानमंत्री जनधन खाते खोलने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी वित्तीय योजनाओं के लाभ से जोड़ने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समस्त ब्लॉक विकास अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।