
यह जानकारी देते हुए मंहत सचिव सागर मीणा ने बताया कि श्री कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर हर वर्ष वार्षिक मेला का आयोजन करता है जिसके चलते इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिनांक 05 सितम्बर 2025 शुक्रवार को ध्वजारोहरण सांय 06ः00 बजे किया जायेगा इस मंदिर की विषेषता रही है कि पुलिस प्रषासन के अधिकारी के द्वारा ही हर वर्ष झंडा चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरूआत की जाती है इसी क्रम में सायं 08ः00 बजे से मध्य रात्रि तक
सुन्दरकाण्ड एवं भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। 06 सितम्बर 2025 शनिवार को सांय 08ः00 बजे से बालाजी मेला एवं भव्य रामरथ शोभा यात्रा देवनारायण मंदिर सुभाषनगर से प्रारम्भ होकर रामगंज में पूरे मेला क्षेत्र व मुख्य बाजार से होते हुए पुन बालाजी मंदिर पर आरती के साथ सम्पन्न होगी तथा दिनांक 07 सितम्बर 2025 रविवार को रात्रि 08ः00 बजे से मध्य रात्रि तक विषाल मेले का आयोजन बालाजी मंदिर परिसर में आकर्षक झांकियों के प्रदर्षन के साथ धूमधाम के साथ किया जायेगा।
तीन दिवसीय वार्षिक मेले को लेकर व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारियॉं की जा रही है। मंदिर को गुब्बारो, फरियों से भव्य रूप से सजाया जायेगा। कार्यक्रम में हजारो की संख्या में महिलाऐं, पुरूष व बच्चे भाग लेते है। कार्यक्रम के अंत में हलवे का प्रसाद वितरण किया जायेगा।
(सागर मीणा)
मो. 9602935113