_*अंग्रेजी, हिंदी और गणित के विस्तृत आवेदन संबंधी दिशा निर्देश_*
अजमेर, 29 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग हेतु आयोजित प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत अंग्रेजी, हिन्दी और गणित विषयों की विचारित सूची में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र भरने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि विचारित सूची में अस्थायी रूप से शामिल किए गए सभी अभ्यर्थियों को अपनी एसएसओ आइडी के माध्यम से भर्ती पोर्टल पर जाकर अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाईन भरना होगा।
_*विषयवार विस्तृत आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ:*_
प्राध्यापक-अंग्रेजी: आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे) तक चलेगी। इस विषय की विचारित सूची 20 अगस्त 2025 को जारी की गई थी।
प्राध्यापक-हिन्दी: अभ्यर्थी 28 अगस्त से 3 सितंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी विचारित सूची 22 अगस्त 2025 को घोषित हुई थी।
प्राध्यापक-गणित: इस विषय के लिए आवेदन 1 सितंबर से 7 सितंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे) तक भरे जा सकेंगे। इसकी विचारित सूची 26 अगस्त 2025 को जारी हुई थी।
_*दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया:*_
अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उसकी दो प्रतियाँ प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रखनी होंगी। आवेदन पत्रों और दस्तावेजों की जाँच का कार्य माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ही अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन की तारीख, समय और स्थान के बारे में सूचित करेगा। आयोग इसके लिए अलग से कोई सूचना जारी नहीं करेगा।
संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थी को अपात्र माना जाएगा और परिणाम में शामिल नहीं किया जाएगा। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद, पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग द्वारा आयोग को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आयोग अंतिम परिणाम जारी कर नियुक्ति के लिए नामों की अभिस्तावना करेगा।