श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय का आठ सदस्यीय रेंजर दल राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर पुष्कर घाटी, अजमेर में प्रशिक्षण प्राप्त कर ब्यावर लौटा ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं में सेवा, अनुशासन, आत्मरक्षा और जीवन कौशल में प्रशिक्षित करना था। उन्हे सेवा करो के आदर्श वाक्य के तहत ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक उपचार, ट्रेकिंग, सामाजिक जागरूकता और कैम्प फायर जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।
शिविर में प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय की 08 रेंजर छात्राओं ने सी.ओ. गाइड अनीता तिवारी व सी.ओ. स्काउट नरेंद्र खोरवाल की अनुपालना व सहयोग से यूनिट लीडर राजकुमारी कुमावत के नेतृत्व में सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए हार्दिक बधाई प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
