श्रीमद्भागवत जयंती महोत्सव 31 अगस्त को श्री राधाष्टमी उत्सव एवं श्रीमद्भभागवत कथा महोत्सव मनाया जायेगा

अखिल भारतीय श्रीनिम्बार्काचार्यपीठ निम्बार्कतीर्थ द्वारा संचालित अजमेर पृथ्वीराज मार्ग स्थित श्री निम्बार्क कोट मंदिर परिसर मे श्री निंबार्कगोपीजनवल्लभ सेवा समिति के तत्वाधान श्रीमद्भागवत जयंती महोत्सव कल रविवार 31 अगस्त 2025 को श्री राधाष्टमी उत्सव एवं श्रीमद्भभागवत कथा महोत्सव अति उत्साह से मनाया जायेगा।
समिति सचिव श्री अशोक तोषनीवाल के अनुसार उत्सव मे 31अगस्त 2025 से 06 सितम्बर 2025 तक नित्य श्रीमद्भागवत कथा  प्रातः 09.15 से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दोपहर 03.00 से सायंकाल 06.00 बजे तक कथा व्यास पर श्री गोपाल शरण जी शास्त्री बगरू वाले विराजमान होंगे अपनी मधुर वाणी में कथा का रसपान करेंगे एवं रात्रि 08.30 बजे से रात्रि 09.30 बजे तक  संध्या स्तुति एवं भगवन्नाम संकीर्तन श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल द्वारा।
विशेष: श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल प्रवक्ता आनन्द भंसाली ने बताया कि राधाष्टमी दिवस पर प्रातः11.15 बजे से मध्याह्न 12.15 तक श्री राधारानी का प्राकट्य उत्सव एवं रात्रि 08.30 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक भजन संध्या “हे लाडली सुध लीजो हमारी”भक्तप्रवर श्री अशोक जी तोषनीवाल एवं श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल द्वारा मे आप रसिकजन सपरिवार सादर आमंत्रित है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!