राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा अजमेर ग्रामीण के चुनाव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना में आज निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण शर्मा , पर्यवेक्षक भगवान सिंह गौड , मार्गदर्शक लाला राम राजोतिया ,सुरेंद्र पाल सिंह खोजा की उपस्थिति में संपन्न हुए। संघ के मीडिया प्रभारी आर एन रावत ने बताया कि अध्यक्ष जुगराज सिंह परोदा, मंत्री देवेंद्र पाल सिंह भड़ाना , सभाध्यक्ष रामदेव कालेल, उपसभाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ,गंगाराम , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर , सांवरलाल परोदा, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार माहेश्वरी , महिला मंत्री रिंकू कुमारी, निधि चाहर ,अध्यापक सदस्य श्यामलाल टाडा, पंचायत समिति शिक्षक राजेंद्र जोशी, वरिष्ठ अध्यापक सतीश कुमार , प्राध्यापक मेघराज मुंडवाडिया, प्रधानाचार्य लालाराम , शारीरिक शिक्षक गजेन्द्र सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष नथमल मिल , प्रबोधक किरण सिंह राठौड़, कंप्यूटर शिक्षक ओम प्रकाश हांकला, पंचायत शिक्षक नंगा सिंह , राज्य प्रतिनिधि उमेश कुमार यादव, नवीन मेघवाल , सूरजमल वर्मा , जिला प्रतिनिधि संदीप मेघवाल निर्वाचित हुए। निर्वाचित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
