घुघरा घाटी 52 भैरव मंदिर 201 किलो खीर का भोग

अजमेर | घूघरा घाटी स्थित 52 भैरव मंदिर पर रविवार को भक्तों ने नाचते-गाते हुए ध्वजा चढ़ाई। भोपों के बाड़ा से यात्रा निकाली। पुजारी रामदयाल महावर ने बताया कि इस मौके पर 201 किलो खीर का भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। मंदिर के पुजारी राम दयाल महावर ने ध्वज यात्रा में आए सभी झंडों के पगड़ी बांधकर सभी का स्वागत किया। संध्याकालीन आरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया ध्वज यात्रा में खेमचंद,मंगल सिंह,फूल सिंह,ठाकुर सिंह,ओम,मोहन,जगदीश महावर,सुरेंद्र सिंह,कन्हैया लाल चौहान,पूनमचंद सांखला,कन्हैयालाल तुनवाल,पंकज भाटी,आदित्य ढलवाल,मोहित चौहान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!