श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में खेल मंत्रालय भारत सरकार के फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत खेल परम्पराओं को सम्मान देने तथा छात्राओं एवं स्वयंसेविकाओं में फिटनेस एवं शारीरिक- मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने हेतु तीन दिवसीय विभिन्न रोचक खेल गतिविधियों का आयोजन 29 से 31 सितंबर तक किया गया । इस दौरान विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ आर. सी. लोढा द्वारा बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य खेल भावना, फिटनेस और आपसी सौहार्द को बढ़ावा है। खेल जीवन को अनुशासित करने, सहयोग की भावना और टीम वर्क को मजबूत करने का माध्यम है।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शार्मा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खिलाड़ियों को स्वास्थ्य एवं फिटनेस बनाये रखने की शपथ दिलवाई गई ।
