
भंडारा समिति के संयोजक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि बाबा रामदेवरा जाने वाले जातरूओ के लिए सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन ,शाम की चाय ,भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गई थी ।
समापन के अवसर पर बाबा रामदेव की शोभायात्रा कृष्णगंज के मुख्य मार्ग में निकाली गई । महाआरती के बाद श्रद्धालुओं में अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल जवाहर फाउंडेशन के मनीष अग्रवाल हरि खंडेलवाल मनीष सत्ररावाला अशोक मेहरा पंडित नारायण पाराशर रामुजी छोटू लाल जादम अरुण भाटी मनीष वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे !
ओम शर्मा
संयोजक
+919664087501