उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया शहरी सेवा शिविर का अवलोकन

अजमेर, 24 सितम्बर। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत किशनगढ़ नगर परिषद के द्वारा आयोजित किए जा रहे शहरी सेवा शिविर 2025 का बुधवार को मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा अवलोकन किया गया।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को अजमेर जिले के दौरे पर रही। उनके द्वारा सेवा पखवाड़े के दौरान किशनगढ़ नगर परिषद के माध्यम से आयोजित किए जा रहे शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों कि स्टॉल पर जाकर अधिकारियों एवं लाभार्थियों के साथ संवाद किया। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने शिविर के माध्यम से किए जा रहे कार्यों एवं प्रगति से अवगत कराया।

उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किया। शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों के कार्य शिविरों में प्राथमिकता से होने चाहिए। इसके लिए अग्रिम तैयारी करनी आवश्यक है। वित्तीय समावेशन शिविरों से सम्बन्धित कार्य भी इस दौरान करने के लिए बैंकर्स की सेवाएं ली जाए। फ्लैगशिप योजनाओं से जुड़े कार्य भी करवाएं।

शहरी सेवा शिविर में विभिन्न लाभार्थियों को कृषि क्षेत्र के पट्टे वितरित किए। धारा 69 ए के अंतर्गत व्यक्तियों को लाभान्वित कर दस्तावेज सौंपे गए। इसी प्रकार क्षत्रिय फूल माली पंचायत तथा ब्रह्म भट्ट राव समाज समिति के पदाधिकारियों को भी पट्टे दिए गए। उनके पट्टे लंबे समय बाद शिविरों के माध्यम से बन पाए। इसी प्रकार व्यक्तिगत श्रेणी के पट्टे भी सम्बन्धितों को प्रदान किए गए।

उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 1.5-1.5 लाख की राशि के चैक सौंपे। लाडा देवीअजय किराणीयाओम प्रकाश एवं बिदामी देवी चैक पाकर बहुत खुश हुए। मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी मंजु पंवार एवं तरूण साहू को 10-10 हजार रूपये दिए गए। लाडो प्रोत्साहन योजना के संकल्प पत्र अभिभावकों को दिए गए। इसी प्रकार बालिकाओं के बेटी जन्मोत्सव मनाकर केक काटे गए। बालिकाओं का अन्न प्राशन संस्कार तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किए गए। उन्होंने नगर परिषद की महिला पार्षदों के साथ विचार-विमर्श भी किया।

इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति श्री दिनेश सिंह राठौड़अध्यक्ष श्री रमेश सोनीउपखण्ड अधिकारी श्री रजत यादव सहित जनप्रतिनिधिअधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!