राजकीय संग्रहालय अजमेर एवं लोक कला संस्थान अजमेर द्वारा सेवा पर्व 2025 के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए विजन ऑफ विकसित भारत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन आज प्रातः 10 बजे से राजकीय संग्रहालय नया बाजार अजमेर पर होगा l
वृत अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने बताया कि सांस्कृतिक सर्जन पखवाड़ा के तहत इस प्रकार के कार्यक्रम कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के नेतृत्व में आयोजन करवाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार सेठी ने बताया कि कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे l प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृति सेवा पखवाड़ा के तहत किया जा रहा है l पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य युवाओं और विद्यार्थियों को भारतीय कला संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना है l पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा अजमेर में संग्रहाध्यक्ष अक्षत जैन को उक्त कार्यक्रमो का प्रभारी बनाया है l