दयानंद महाविद्यालय में लिटरेचर फेस्ट एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित

सकारात्मक प्रतिस्पर्धा व्यक्तित्व में लाती है निखार – श्री देवनानी

     अजमेर, 26 सितम्बर। दयानंद महाविद्यालय में शुक्रवार को तृतीय लिटरेचर फेस्ट एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसमें विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर देने के साथ उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का भी संचार करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कोई हारता नहीं है एक प्रतिभागी पुरस्कृत होता है और दूसरा सीखकर आगे बढ़ता है। इसी प्रक्रिया से जीवन का प्रत्येक अनुभव व्यक्ति को मजबूत बनाता है। डिबेट और भाषण प्रतियोगिता जैसे मंचों पर आरंभिक घबराहट धीरे-धीरे आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में बदल जाती है।

श्री देवनानी ने साहित्य की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि साहित्य जीवन को रंगों से भर देता है और कविताएँ मन की लहरों को शब्दों के मोतियों के रूप में प्रस्तुत करती हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी साहित्य के अध्ययन के साथ भारतीयता और सनातन संस्कृति की धारा को भी आगे बढ़ाए। विद्यार्थियों को सदैव राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए और अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए।

उन्होंने आर्य समाज के प्रवर्तक स्वामी दयानंद सरस्वती को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की स्वतंतर््ता में अपना योगदान दिया और स्वदेशी को अपनाने का संदेश देकर देश को सशक्त बनाने का मार्ग दिखाया। आज भारत विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प लिया गया है उसे साकार करने में देश के युवाओं की अहम भूमिका होगी।

समारोह में प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि दयानंद लिटरेचर फेस्ट की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी। यह आयोजन द्विवार्षिक रूप से किया जाता है और अब इसका प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाएगा। फेस्ट में लगभग 35 शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े करीब 250 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री बंसल ने कहा कि अंग्रेजी पीजी विभाग के तत्वाधान में लिटरेचर फेस्ट का आयोजन किया जाता है। इसमें डिबेटशायरीचार्ट मेकिंगकोलाज मेकिंग एवं पीपीटी पर कॉलेज एवं स्कूल स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

कार्यक्रम में डिबेट प्रतियोगिता में कॉलेज स्तर पर सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय के श्री विनीत बेनीवाल प्रथमसोफिया महाविद्यालय के श्री अचिंत सोनी द्वितीय एवं एचएनआईटी की कुसुम गुर्जर तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार स्तर पर ईस्ट की जीविका सोलंकी प्रथमऑल सेंट्स स्कूल के श्री मोहम्मद अयान जैदी द्वितीय एवं इंटरनेशनल स्कूल की अन्य तृतीय स्थान पर रही। समारोह के दौरान प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागीशिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!