अजमेर, 26 सितम्बर। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर में आईटी संवर्ग के नवीन पदों के साथ ही आईटी के पदों के पुनर्गठन कराने के लिए आईटी यूनियन अजमेर द्वारा उप निदेशक श्री भानू प्रताप सिंह गुर्जर को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया।
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ जिला इकाई अजमेर के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को आईटी यूनियन अजमेर द्वारा को उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर श्री भानू प्रताप सिंह गुर्जर को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में नवीन पदों की डिमाण्ड के संबंध में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान जयपुर को अनुशंसा भिजवाने के लिए निवेदन किया गया। वर्तमान में अजमेर जनसम्पर्क कार्यालय में मात्र एक सूचना सहायक का पद ही स्वीकृत है जबकि संभाग स्तरीय कार्यालय में एक प्रोग्रामर, दो सहायक प्रोग्रामर और तीन सूचना सहायक के पद सृजित किया जाना आवश्यक है। जनसम्पर्क कार्यालय में सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग और हर वक्त नवीनतम अपडेट रहना समय की मांग है।
महासचिव श्री अनिल लालवानी द्वारा उप निदेशक महोदय को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में चल रहे आईटी पोर्टल व विभिन्न ऑनलाईन कार्यों के लिए आईटी कार्मिकों की आवश्यकता के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गई। अजमेर जनसम्पर्क कार्यालय में राज्य सरकार की सभी योजनाओं, फ्लैगशिप कार्यक्रमों, वीवीआईपी विजिल के प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का बहुलता से प्रयोग किया जा रहा है। विभिन्न ऑनलाईन पोर्टल व प्रोजेक्ट, ई-फाईलिंग, सोशल मीडिया एवं दैनिक आईटी संबंधी कार्यों के लिए आईटी कार्मिकों की नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि डिजीटल राजस्थान के लक्ष्य को धरातल पर प्राप्त करने के लिए आईटी कार्मिक के पदों को सृजित किया जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर आईटी कार्मिक श्री पवन यादव एवं श्रीमती बरखा मित्तल उपस्थित रहे।