मंत्री श्री रावत ने ग्राम पंचायत बडलिया और सेंदरिया ग्रामीण सेवा शिविर में कुल 123.50 लाख रूपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण – आमजन को मिली राहत
ऎतिहासिक विकास कार्य कराने पर ग्रामीणों द्वारा मंत्री श्री रावत का 51-51 किलो की पुष्प माला से किया भव्य अभिनंदन
अजमेर, 26 सितम्बर। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने और आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आज पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडलिया और सेंदरिया में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा हाथों-हाथ नामांतरण, आपसी बंटवारे, रास्ता चिन्हकरण, पेंशन, जनआधार अपडेशन, पोषाहार किट वितरण, बीज वितरण, चिकित्सा उपचार, श्रमिको को भवन निर्माण राशि और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं मे लाभान्वितो को चौक सहित अनेक कार्य निस्तारित कर ग्रामीणों को त्वरित लाभ पहुंचाया गया।
जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने शिविर में संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी कर्मचारी शिविर में जन सेवा की भावना से कार्य करें और शिविर के दिन ही ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करें। ताकि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा का जनकल्याण का संकल्प फलीभूत हो सके। कोई भी विभागीय अधिकारी इसमें कोताही ना बरते, अन्यथा जिले से बाहर जाने के लिए तैयार रहे।
शिलान्यास एवं लोकार्पण से दिखा विकास का नया आयाम
शिविर के दौरान जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने ग्राम पंचायत बडलिया मे राशि रू93.50 लाख और सेंदरिया मे राशि रू30 लाख कुल राशि रू 123.50 लाख के स्वीकृत एवं पूर्ण हुए विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया।
मंत्री श्री रावत द्वारा किये ग्राम पंचायत बडलिया के 93.50 लाख रूपए के शिलान्यास और लोकार्पण के कार्य
1- कम्पयूटर पुस्तकालय कक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण, राशि 47.10 लाख रूपए
2- रवि / गुमान के घर से जॉनी के घर तक सीसी रोड़ मय नाली निर्माण, राशि 5.00 लाख रूपए
3- सानिवि रोड़ से सुखदेव जस्सा के मकान तक सीसी ब्लॉक रोड़ मय नाली निर्माण, राशि रु 5.00 लाख
4- सुरेश लक्ष्मण के घर से मेघवंशी शमशान तक सीसी ब्लॉक रोड़, राशि 10.00 लाख रूपए
5- प्रधान / सूरज के घर से श्रीनगर सपर्क सड़क तक सीसी ब्लॉक सड़क सय नाली निर्माण, राशि 9.00 लाख रूपए
6- वृक्षारोपण हेतु चारागाह व अन्य स्थानो पर तारबन्दी, राशि 6.00 लाख रूपए
7- आंतेड माता रोड से रावतों के शमशान तक सीसी ब्लॉक रोड में नाली निर्माण राशि 10 लाख रूपए
8- बडलिया में विभिन्न स्थानों पर सोखता गड्ढा निर्माण राशि 00.25 लाख रूपए
9- पौधशाला निर्माण शमशान बड़लिया, राशि 1.15 लाख रूपए
मंत्री श्री रावत द्वारा किये ग्राम पंचायत सेंदरिया के 30 लाख रूपए के शिलान्यास और लोकार्पण के कार्य
1- श्रवण सिंह के मकान से धर्मा जी के मकान की ओर से सी.सी. रोड़ मय नाली निर्माण राशि 10.00 लाख रूपए
2- मोहन के पोल्ट्री फार्म से न्यू रावत डिफेंस अकेडमी होते हुऎ सम्पर्क सड़क माखुपुरा की ओर सी सी ब्लॉक सडक निर्माण राशि 10.00 लाख रूपए
3- धर्मा के मकान से बीरम जी के मकान की ओर से सी.सी. रोड़ मय नाली निर्माण राशि 10.00, लाख रूपए
जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि जल संसाधन मंत्री श्री रावत सदैव क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उनके मार्गदर्शन और प्रयासों का ही परिणाम है कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र निरंतर चंहूमुखी विकास की ओर अग्रसर है।
आमजन की सहभागिता
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह, प्रधान प्रतिनिधी अर्जून रावत, मंडल अध्यक्ष सुरजीत रावत, प्रशासक सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीण सेवा शिविरों ने जहां आमजन को त्वरित राहत दी, वहीं जल संसाधन मंत्री श्री रावत द्वारा हुए करोड़ों के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के निरंतर विकास की गाथा को और मजबूत किया।