*आमसभा के पश्चात किये जायेंगे त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव परिणाम घोषित*

अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने बताया कि बैठक का शुभारंभ श्री अग्रसेन महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया जायेगा, उसके पश्चात महासचिव द्वारा गत आमसभा का कार्यवाही विवरण का पठन एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा l वित्त सचिव (कोषाध्यक्ष) द्वारा वर्ष 2024 – 25 का आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत कर उसका अनुमोदन कराया जायेगा l इसके बाद अध्यक्ष द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद वर्तमान कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की जायेगी l
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वर्तमान अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा के बाद निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद मित्तल व ओमप्रकाश गर्ग द्वारा अग्रवाल समाज अजमेर की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी (2025 – 28) के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी l
प्रवीण अग्रवाल व सतीश बंसल ने अग्रवाल समाज अजमेर संस्था के सभी सदस्यों से इस बैठक में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है l
सतीश बंसल
महासचिव
9414002423