यंग इंडिया के सानिध्य में ’’संचार सीखना और ज्ञान का अवलोकन‘‘ विषय पर सेमीनार का आयोजन

   दिनांक 27 सितम्बर 2025 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज मे डी.एड व बी. एड विशेष शिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए ” संचार सीखना और ज्ञान का अवलोकन” विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साक्षी अग्रवाल (चेयरपर्सन ऑफ यंग इंडिया अजमेर चेप्टर) डॉ.  अनिरू़द्ध सारडा (को-चेयरपर्सन ऑफ यंग इंडिया अजमेर चेप्टर) विकास मेहता (मेम्बर ऑफ यंग इंडिया) विनम्र सोनी (मेम्बर ऑफ यंग इंडिया) अनुराग सक्सेना, संयुक्त निदेशक, डॉ. भगवान सहाय शर्मा, उपनिदेशक (एच.आर. डी) नानूलाल प्रजापति (उपनिदेशक आजीविका एवं बाल अधिकार) आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन व मां सरस्वति व संस्था संस्थापक स्व. श्री सागरमल जी कौशिक के समक्ष माल्यार्पण करके किया गया । डॉ. अनिरू़द्ध सारडा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमीनार के माध्यम से अपने ज्ञान में वृद्धि करें व अपनी जिज्ञासा शांत करें साथ ही अपनी संस्था यंग इंडिया के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की तथा युवाओं को संचार और ज्ञान के माध्यम से जीवन मे आगे बढने के लिए प्रेरित किया । विनम्र सोनी द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से सम्प्रेषण के चार मुख्य प्रकारों के बारे मे विस्तार से बताया व किसी व्यक्ति मे किस प्रकार का सम्प्रेषण पाया जाता है उसका एक प्रारूप भरवाकर जानकारी प्रदान करी। अनुराग सक्सेना द्वारा संबंधित विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही जीवन मे अधिगम और संचार की उपयोगिता का महत्व बताया। डॉ. भगवान सहाय शर्मा ने सेमीनार के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सेमीनार मे सक्रिय भागीदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया व बताया कि विद्यार्थियों को इस सेमिनार के माध्यम से सम्बन्धित विषय के बारे मे गहराई से जानने का अवसर मिलेगा, सेमिनार क्यों जरूरी है व इससे विषय के बारे मे जानकारी अपडेट होगी साथ ही हम किस प्रकार से अपने जीवन मे अधिगम और ज्ञान के अवलोकन से परिवर्तन ला सकते हैं।
डॉ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा कार्यक्रम का समापन व सभी का आभार व्यक्त किया गया, सेमीनार  का संचालन नानूलाल प्रजापति द्वारा किया गया । इस सेमीनार मे विशेष शिक्षा मे शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सागर कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पद्मा चौहान, प्रियंका मेघवंशी, मयंक रंगा, विक्रान्त बोयत, दीपक जोरम, ज्योति मंडरावलिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!