अजमेर, 27 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर का जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने अवलोकन किया। शनिवार को उपखंड अंराई एवं उपखंड किशनगढ़ के ग्राम बरना में यह शिविर आयोजित हुए थे।
उन्होंने शिविर में लगे प्रत्येक स्टॉल पर जाकर योजना की प्रगति की जानकारी ली और मौके पर मौजूद ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। श्री लोकबंधु ने शिविर के दौरान अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीणों को बिना किसी असुविधा के योजनाओं का लाभ मिले और अधिकारी प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निवारण करें।
उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता बरती जाए तथा ग्रामीणों को बिना किसी बाधा के सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निवारण किया जाए। साथ ही किसानों को ई-गिरदावरी कराने लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति पर सतत निगरानी रखने एवं लाभार्थियों को अधिकतम राहत सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
सफलता की कहानी-1
ग्रामीण सेवा शिविर अकोड़िया
कृषि हितकारी जन कल्याणकारी योजना के तहत तारबन्दी पर अनुदान का मिला लाभ
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत अरांई की ग्राम पंचायत आकोड़िया में अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कृषक श्री रामचन्द्र पुत्र श्री रामलाल जाति जाट निवासी ग्राम आकोड़िया ने शिविर में उपस्थित होकर कृषक कल्याणकारी योजना के तहत आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाव के लिए विभागीय अनुदान पर तारबन्दी निर्माण की जानकारी प्राप्त की। कृषक रामचन्द्र द्वारा जानकारी प्राप्त करने के बाद तारबन्दी के लिए ऑनलाईन आवेदन किया गया। आवेदन के पश्चात कृषि पर्यवेक्षक राकेश स्वामी द्वारा खेत पर जाकर पूर्व सत्यापन किया गया और तत्पश्चात राज किसान पोर्टल पर दस्तावेज सत्यापन कर अपलोड़ किए गए। मौके पर ही राज किसान पोर्टल की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग द्वारा जारी की गई। किसान द्वारा ताबरन्दी के निर्माण कार्य करने के पश्चात इसका भौतिक सत्यापन कर विभाग द्वारा राशि 40,000 रूपए डीबीटी के माध्यम से कृषक के खाते में ट्रासंफर कर दी जाएगी।
कृषक रामचन्द्र ने बताया कि उन्हें अनुदान दिलाने के लिए स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी ने पूरा सहयोग किया एवं कृषि विभाग की तारबन्दी योजना किसानों के लिए एक सफल लाभकारी योजना साबित हुई हैं। उसने शिविर में राहत प्रदान होने पर कृषि विभाग की टीम को धन्यवाद प्रदान किया।
सफलता की कहानी-2
ग्रामीण सेवा शिविर अकोड़िया
संयुक्त खातेदारी कृषि भूमि का मौके पर हुआ बंटवारा
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत अरांई की ग्राम पंचायत आकोड़िया में अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। प्रार्थीगण गणेश पुत्र मन्ना, कैलाशी देवी पत्नि हरिराम, गंगाराम सारण पुत्र घीसालाल सारण सर्व जाति जाट निवासी ग्राम आकोड़िया शिविर में उपस्थित हुए। उन्होंने शिविर प्रभारी को बताया कि ग्राम आकोड़िया में खसरा नम्बर 336, 463, 750/240, 752/240, 759/254, 760/254, 765/263, 776/336, 777/336, 799/404, 804/446 कुल खसरा किता 11 हमारे संयुक्त खातेदारी रिकॉर्ड में दर्ज हैं। खसरे शामलात होने से हम कृषि भूमि में सुधार कार्य व अन्य कार्य नहीं करवा सकते है। अतः हम सहमति से कृषि भूमि का बंटवारा करवाना चाहते हैं।
शिविर प्रभारी द्वारा तुरन्त भू-अभिलेख निरीक्षक व सम्बन्धित पटवारी को सहमति बंटवारा तैयार करने के लिए कहा गया। तत्पश्चात राजस्व टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए सहमति बंटवारा तैयार कर शिविर प्रभारी के समक्ष पेश किया गया। इस पर शिविर प्रभारी ने तुरन्त सहमति बंटवारा के आदेश जारी कर प्रार्थीगण को राहत प्रदान की गई। प्रार्थीगणों ने शिविर में मौके पर ही बंटवारा होने पर राजस्व विभाग की टीम को धन्यवाद प्रदान किया।
सफलता की कहानी-3
ग्रामीण सेवा शिविर रामनेर की ढाणी
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिला लाभ
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत उपखण्ड अजमेर की ग्राम पंचायत रामनेर की ढाणी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रीमती गीता देवी निवासी मगरी ने उपस्थित होकर बताया कि उनके पति स्वर्गीय श्री शिवचंद की मृत्यु 5 माह पूर्व हो गयी थी। हमने पूर्व में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करवाया था।
समस्त दस्तावेजों के जांच उपरांत जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत एवं शिविर प्रभारी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक श्री शिवचंद की पत्नी को 2 लाख रूपए का चैक प्रदान किया गया। प्रार्थी के परिवारजन द्वारा खुशी का इजहार करते हुए सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया तथा ग्रामवासियों द्वारा कैम्प प्रभारी एवं राजस्व टीम को धन्यवाद अर्पित किया। इस तरह कैम्प लगाकर आमजन की समस्याओं का समाधान मौके पर किए जाने पर राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी की सराहना की।
सफलता की कहानी-4
ग्रामीण सेवा शिविर दांतडा
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना अन्तर्गत पॉलिसी का वितरण
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत पीसांगन की ग्राम पंचायत दांतडा शिविर में मुख्यमंत्री मंगला बीमा योजना के तहत चयनित जनाधार कार्ड 54 पशुपालक परिवार को निःशुल्क पशु बीमा योजना की बीमा पॉलिसी वितरित की गई। इस योजना में पशुपालक को संभावित नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए पशुपालक के बीमित मूल्य का भुगतान कर उनको आर्थिक सम्बल प्रदान किए जाने की दिशा में राज्य सरकार का एक प्रयास है। इस अवसर पर उपस्थित समस्त ग्रामवासियो एवं पशुपालको द्वारा पशुपालन विभाग एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया।
सफलता की कहानी-5
ग्रामीण सेवा शिविर कणोज
मौके पर भूमि का पट्टा एवं स्वामित्व योजना का मिला लाभ
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत केकड़ी की ग्राम पंचायत कणोज मे आयोजित शिविर ने ग्रामवासियों के जीवन मे नई उम्मीद जगाई। विकास अधिकारी दीशी शर्मा पंचायत समिति केकड़ी के मार्ग दर्शन मे ग्राम कणोज निवासी श्री सुधिन्द्र कुमार भाटी पुत्र श्री गणेशी लाल भाटी को भूमि का पट्टा एवं प्रोपर्टी पार्सल प्रदान किया गया।
प्रार्थी सुधिन्द्र कुमार भाटी द्वारा शिविर में उपस्थित होकर अपनी भूमि का पट्टा बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करने के बाद शिविर में मौके पर ही भूमि का पट्टा और स्वामित्व योजना का लाभ मिला। इस योजना के अनर्गत प्राप्त पट्टे से प्रार्थी सुधिन्द्र कुमार भाटी को बैंक से ऋण लेने में आसानी होगी। प्रार्थी ने बताया की इस पहल से उन्हे अपने परिवार के भविष्य को साकार करने मे सहायता मिलेगी। शिविर मे हुई त्वरित एंव पारदर्शी कारवाई से आवेदक अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होने राजस्थान सरकार एंव माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।
सफलता की कहानी-6
ग्रामीण सेवा शिविर गुढाखुर्द
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण किट और प्रोत्साहन राशि का मिला लाभ
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत भिनाय की ग्राम पंचायत गुढाखुर्द में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कालूराम पुत्र श्री मिट्टूलाल निवासी-गुढाखुर्द ने उपस्थित होकर बताया कि मुझे 2 महीने पहले खांसी और सीने में दर्द की शिकायत हुई। मेरी आर्थिक स्थिति खराब है और मै अपना ईलाज करवाने में समर्थ नही हूँ।
इस पर शिविर प्रभारी द्वारा प्रार्थी को टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निक्षय मित्र द्वारा पोषण किट प्रदान किया गया। टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत प्रार्थी को हर महीना खाते में एक हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्राप्त होंगे। इस योजना के अन्तर्गत निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवाईयां का लाभ मिलेगा। प्रार्थी ने मौके पर ईलाज मिलने पर राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग का आभार व्यक्त किया।