चटक रंग के आकर्षक परिधान, हाथों में खनकती चूड़ियां और डांडिया के सुरों की आवाज

हर कोई डांडिया खेलने में मशगूल और हर कोई वर्द्धमान डांडिया नाइट 2025 का आनन्द उठाने में लगा हुआ था।

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में शारदीय नवरात्र के अवसर पर भव्य ग्रैंड वर्द्धमान डाँडिया नाइट-2025 का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ए1 टी वी जयपुर के चैनल हेड अनिल लोढ़ा, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष एम. गौतम चंद बोहरा, मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर. सी. लोढ़ा द्वारा माँ अम्बे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में समिति के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख एवं महाविद्यालय प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, उपरना, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।

महाविद्यालय परिसर इस अवसर पर रंगीन रोशनी, सजावट और उमंगो से सराबोर था । रंग बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने तालबद्ध नृत्य से पंडाल को ऊर्जा और उल्लास से भर दिया।

अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने बताया कि गरबा कार्यक्रम विभिन्न चरणों एक ताली गरबा राउण्ड, पाचिया, जनरल राउण्ड आदि के साथ चला। इसमें रंग बिरंगे एवं पारंपरिक परिधानों में सजी महाविद्यालय की सभी छात्राओं एवं जिले की महिलाओं द्वारा पूरे उल्लास एव उत्साह के साथ भाग लिया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों ने भी माता के दरबार में मधुर संगीत पर पूरे जोश, उमंग और उत्साह से मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को अभिभूत कर दिया ।

कार्यक्रम में सीए नंदिनी गोयल व मीनाक्षी बजाज नें निर्णायक की भूमिका निभाते हुए पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रतियोगिता के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही डांडिया क्वीन खिताब चक्षु गहलोत, एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर रिमझिम साहू एवं द्वितीय स्थान पर रिद्धिमा भाटी रही । पांचिया राउंड में प्रथम स्थान अदिशी जैन एवं प्राची जैन ने प्राप्त किया । बेस्ट आउटसाइडर डांसर राउण्ड में निकिता अग्रवाल ने प्रथम एवं प्राची जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बेस्ट कॉस्ट्यूम हेतु जया परिहार चुनी गई समस्त विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में वर्द्धमान शिक्षण समिति के सहमंत्री सुनील कुमार ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष देवराज लोढ़ा प्रबंधकारिणी सदस्य शांतिलाल नाबरिया, गौतमचन्द गोखरू, उत्तमचंद देरासरिया, प्रकाशचंद गदिया, प्रवीण खेतपालिया, दीपचन्द कोठारी, अरविन्द मुथा, सदस्य चन्दूलाल कोठारी, सुरेश चन्द कांकरिया, वैभव सकलेचा, विशाल नाहटा, वरिष्ठ पत्रकार विमल चौहान, राजेन्द्र गर्ग, अतुल बंसल, मूलचन्द खारीवाल, कन्हैयालाल पंजाबी, सुनीता नाबरिया, शशि पारख, शिवांगी पारख एवं जिले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन निधि पंवार ने किया । कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

डॉ.आर. सी. लोढ़ा
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान पी. जी. कन्या महाविद्यालय, ब्यावर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!