अजमेर : हॉल ही मे महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद के चुनाव मे निर्विरोध निर्वाचित चैयरमैन गजेंद्र पंचोली द्वारा बनायी गयी कार्यकारिणी घोषित की गयी ।
केंद्र के संरक्षक अशोक छाजेड, कमल गंगवाल व नवनिर्वाचित चैयरमेन गजेंद्र पंचोली ने आपस मे सलाह कर निम्न कार्यकारिणी घोषित की :
संरक्षक : अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल
चैयरमैन : गजेंद्र पंचोली
वाइस चैयरमेन : राज कुमार गर्ग, विजय जैन पांड्या
सचिव : लोकेश जैन सोजतिया
सह सचिव : रविंद्र लोढ़ा
कोषाध्यक्ष : मनोज कुमार सांखला
मीडिया प्रभारी : विजय जैन पांड्या (अतिरिक्त प्रभार)
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर :
डॉ राजेश कुमार शर्मा, राजेंद्र स्वरुप माथुर, राजेंद्र मुंदड़ा, डॉ अशोक चौधरी, अनुराग जैन, डॉ दिनेश बोहरा एवं संतोष काठेड़।
नव चयनित चेयरमैन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि शिघ्र ही नयी कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करायी जायेगी व आगामी सेवा कार्यो की रूपरेखा तैयार करी जायेगी ।