“नवरात्रि शक्ति, साधना और संस्कृति का पर्व है। कोटड़ा स्थित शुभदा स्पेशल वर्ल्ड में नवरात्रो में छठ के अवसर पर ‘‘निःशक्त की शक्ति पूजा’’ की गई। जिसमें माता के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना की गई। निःषक्त की शक्ति पूजा के अन्तर्गत माता की सामूहिक आरती की गई, जिसमें विशेष बच्चों ने आऐ हुए विषिष्ट अतिथि ने मिलकर विषेष बच्चों के साथ माता जी की आरती उतारी।
शक्ति पूजा का आयोजन किया गया
आज नवरात्रा के छठ दिन निःषक्त की शक्ति पूजा के अन्तर्गत नौ विशेष बालिकाओं को आसन पर बैठाकर ‘‘शक्ति का रूप’’ माने जाने वाली इन विशेष बालिकाओं की शैलपु़त्री, ब्रह्यचारिणी, चंद्रघटंा, कुष्माण्डा, स्कंनमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्विदात्री नौ देवी के रूप में पूजा की गई तथा संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन एवं संस्था संस्थापिका साधना सेन ने विशेष बालिकाओं की बडे भक्तिभाव से पांव धुलवाकर, गन्ध एवं अक्षत आदि से इनकी पूजा कर माला पहनाकर चुन्नी ओढ़ाकर एवं भेंट देकर आशीर्वाद लिया।
शुभदा की टीम को शक्ति का रहस्य इन बच्चो में नजर आया
नवरात्रा के अवसर पर शक्ति पूजा का विषेष महत्व है। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कार्य करते हुए ‘शुभदा’ की टीम को शक्ति तत्व का रहस्य उन्हीं बच्चों में नजर आया, जिनके लिए वे कार्य करते है। इसी के साथ यहां शक्तिपूजा के रूप में विशेष बलिकाओं की पूजा की परम्परा शुरू हुई है। इसी के तहत प्रत्येक नवरात्र पर ‘‘निःषक्त की शक्ति पूजा’’ का आयोजन होता है। निःशक्त के रूप में शक्ति की उपासना के संदर्भ में यह भावना है कि नवरात्र में देवी का स्वरूप नितांत अबोध होता है। देवी का यह भाव दुर्गा शक्ति रूप में पूजने योग्य है। इस अवसर पर पधारे हुए अतिथियों जिनमें पूर्व अध्यक्ष आर.टी.डी.सी धमेन्द्र सिहं राठौड़, काग्रेंस प्रभारी अजमेर शलैन्द्र अग्रवाल, रणजीत सिंह चन्देलिया, सर्वेषवर पारिख, मण्डल काग्रेंस अध्यक्ष छोटूसिंह रावत, रोटरी क्लब अजमेर अध्यक्ष शलभ अग्रवाल, एवं सदस्य डॉ लाल थडानी, अषोक बंसल, कुलदीप सिंह, हनुमान दयाल बसंल, तथा रूचा डवलमेंट की अध्यक्ष रेखा सोनी, जयदीप सोनी, एडवोकेट सर्वेषवर, सर्वधर्ममैत्री सस्ंथा से समाज सेवी प्रकाष जैन, एडवोकेट नितेष, विजय सिंह, नरेन्द्रसिहं (सिपाई) समाजसेवी अलका, प्रवीण गगंवाल बिर्ल्डर गोविन्द शर्मा, सम्राट स्कूल की प्रधानाचार्य यतिका शेखावत उपस्थित रहे। इस अवसर पर आज विशेष बालिकाओं को भोजन करवाया गया व भोजनरूपी माता का प्रसाद सभी विशेष बच्चों ने ग्रहण किया।
दिव्यरूपेण गरबा महोत्सव आयोजित किया गया
निःशक्त की शक्ति पूजा के आयोजन के बाद माता के गरबा और डांडिया का शुभारंभ हुआ इसके बाद भजनों और आरती की मधुर गूंज ने पूरे परिसर को श्रद्धा से भर दिया। यह आयोजन विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए किया गया था. रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे चमचमति रौशनी के बीच इन बच्चों ने गरबे की ताल पर अपनी प्रतिभा और अदम्य उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ,वं संस्था की संस्थापिका साधना सेन ने कहा कि हम दिव्यांग जन को मुख्यधारा से जोड़ने के मिशन को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि दिव्यांग बच्चे भी हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन एवं संस्था की संस्थापिका साधना सेन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संस्था परिवार के सरोज, सुप्रभा, रेखा, ज्योति, मनशा, विनिता, सपना, आनंद, पिंटू, अजली, पिंकी, संतोष, भुपेन्द्र वडेरा, मजू, रेखा ने सहयोग किया। शुभदा सस्थान में विशेष बच्चों को सामाजिक महौल में जुड़े रहने के उद्देश्य से सभी सामाजिक उत्सव आयोजित करती है।
अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744