श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में स्टाफ क्लब के तत्वावधान में तबला वादक अतुल जाॅय का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.आर.सी.लोढ़ा द्वारा अतुल जाॅय को माल्यापर्ण, शाॅल एवं साफा पहनाकर सम्मानित करते हुए बताया कि अतुल जाॅय सरल, अनुशासनप्रिय, मृदुभाषी व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी है उनके द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा, अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा, स्टाॅफ क्लब प्रभारी निधि पंवार व सहायक प्रभारी गिरीश कुमार बैरवा द्वारा अतुल जाॅय को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य, ऑफिस स्टाफ एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,
ब्यावर