दिनांक 29.09.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख सदैव ग्रामीणजन व ग्रामीण क्षेत्रों के लाभों को सर्वोपरी रख कर कार्य करती है और नित नये नवाचारों को अपनाते हुऐ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति प्रदान करती है। जिला प्रमुख ने अपने द्वारा किये गये नावाचार कार्यो से हर वर्ग व क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से लाभान्वित किया है। इसी क्रम मंे जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा एक और नवाचार करते हुऐ दुर्गाअष्टमी पर जिला परिषद अजमेर के अधीन समस्त ब्लाक के करीब 100 विद्यालयों में वाटर कूलर स्थापित करने का निर्णय लिया है जिनमें 50 प्रतिषन से अधिक बालिका वि़द्यालय है।
जिला प्रमुख ने कहा कि मेरा ध्येय सदैव गरीब को गणेष मानकर सेवा करना है इस हेतु प्रत्येक सप्ताह जनसुनवाई व समीक्षा बैठक कर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति प्रदान करने व जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने हेतु प्रयासरत रहती हूॅ साथ ही नित नये नवाचारों का अपना कर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को प्रत्यक्ष व परोक्ष लाभ प्रदान करने का प्रयास करती हॅू इसी क्रम में गांव-गांव व ढाणी की स्कूलों के प्रस्ताव प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्र के बालक-बालिकाओं को भी प्रत्यक्ष लाभ पहुचाने हेतु वाटर कूलर स्थापित करने का निर्णय लिया है जिनमें अधिकाषं विद्यालय बालिका है।
दीपक कादीया
निजी सहायक
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589