अजमेर 30 सितम्बर, प्रकाशेशवर महादेव मंदिर, स्वामी काॅम्पलेक्स में अष्ठमी की पूजा अर्चना विधि विधान से पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा द्वारा कराई गई। तत्पश्चात राजेन्द्र पुरा स्थित सेवा बस्ती की कन्याओं के जल से पैर साफ कर पूजन किया गया। बाद में स्वामी काॅम्पलेक्स में रसोई रेस्टोरेन्ट में कन्याओं को प्रसाद हलवा पूड़ी व छोले का भोजन करवाया गया व बाद में तिलक लगाकर दक्षिणा के रूम में जुते व नगद राशि भेंट की गई। इस अवसर पर शनानी परिवार व सभी दुकानदार उपस्थित रहे।
मो. 9829070059