
50वी सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित की जायगी जिसकी ट्राइल व पूर्व प्रशिक्षण शिविर 22 सितंबर से 02 अक्टूबर तक डीडवाना में आयोजित किया जायेगा । अजमेर बास्केटबॉल संघ के सचिव जसवंत गॉर्ड ने जानकारी दी के अजमेर की सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा चारु कनोजिया का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में चयन किया गया है स्कूल प्रचार्य सिस्टर अनुषा चारु को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।