जयपुर । आज नवरात्रि के उपलक्ष में मुरलीपुरा के दधिचि नगर में मातृ शक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में 101 कन्या पूजन का कार्यक्रम रखा गया। संस्था की अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने बताया की सबसे पहले कन्याओं के पद प्रक्षालन करके सात्विक भोजन करवाया गया, तत्पश्चात भेंट स्वरूप कन्याओं को चुनरी फल दक्षिणा एवं अन्य सामग्री देकर उनसे आशीर्वाद लिया। महामंत्री पिंकी गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्था की सभी पदाधिकारी पिंकी बंसल, सविता खंडेलवाल, सुषमा सेन, किरण पांडे, मीनाक्षी गुप्ता, शशि गुप्ता ,संजू गुप्ता ,उर्मिला गुप्ता ,किरण रावत, मानसी गुप्त आदि उपस्थित रहे। ममता यादव कार्यक्रम में आए सभी का आभार व्यक्त किया।
