कोटड़ा के शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह

अजमेर। कोटडा बैरवा बस्ती में बैरवा नवयुवक मंडल समिति द्वारा शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई और शाम को सर्वदेव पूजन और हवन का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष दोलत बंसीवाल और जगदीश धवन ने बताया कि 2 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में शिव परिवार और राधाकृष्ण मूर्तियों की स्थापना की जायेगी। शुक्रवार को मंदिर के गुम्बद पर कलश स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा।
error: Content is protected !!