पंचशील जिनालय के 22 वे वार्षिक कलशाभिषेक समारोह हर्ष व उल्लास के साथ सम्पन्न

श्री दिगम्बर जैन समिति पँचशीलनगर,अजमेर के कार्यक्रम संयोजक निर्मल पाटनी (बाघसुरी वाले) ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पँचशीलनगर अजमेर में स्तिथ  दिगम्बर जैन जिनालय में 22 वे वार्षिक कलशाभिषेक के अवसर पर अजमेर शहर व आसपास के इलाकों से   श्रावक श्राविकाओं ने इसमें सम्मिलित हो कर धर्म लाभ लिया। दोपहर 3 बजे से आयोजित कार्यक्रम में अंकित पाटनी, सुनील गंगवाल और सन्तोष कासलीवाल आदि ने भजन भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी शाम 5 बजे कलशाभिषेक कार्यक्रम आयोजित हुआ ।इसके बाद स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंच संचालन  समिति के मंत्री  सुनील सोगानी द्वारा किया गया।
दिगम्बर जैन  समिति पँचशीलनगर की महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती नवल छाबड़ा व सहयोगियों द्वारा कार्यक्रम व व्यवस्था में सहयोग दिया गया।
  इस अवसर पर दसलक्षण पर्व पर सभी 3,5,10 रत्नत्रय व्रत तेला, उपवास करने वाले श्रावक व श्राविकाओं को तथा तकनीकी शिक्षा ,बोर्ड आदि परीक्षाओं में मेधावी  बच्चों को अच्छे नंबर लाने हेतु  सम्मान किया गया।
     अंत में समिति अध्यक्ष विरेन्द्र बाकलीवाल देराठूं वालों ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।
निर्मल पाटनी
+91 98282 33349

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!