लोकमाता अहिल्या नाटक की यह आठवीं प्रस्तुति होगी
अजमेर/साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया रचित पूर्णांकी नाटक “लोकमाता अहिल्या” का मंचन 4 अक्टूबर को उज्जैन में संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश शासन के सौजन्य से कालीदास संस्कृत अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में होगा। परिष्कृति सांस्कृतिक संस्था उज्जैन द्वारा प्रख्यात रंगकर्मी सतीश दवे के निर्देशन में हो रही इस नाट्य प्रस्तुति में 40 से अधिक कलाकार अहिल्याबाई के प्रेरक जीवन संघर्ष को जीवंत करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जवाहर कला केंद्र जयपुर सहित भीलवाड़ा, जालौर, दमोह और भोपाल में चौरसिया के इस नाटक की सात प्रस्तुतियां विविध निर्देशकों द्वारा की जा चुकी हैं। इसके नुक्कड़ नाट्य रूपांतर को राजस्थान के 45 स्थानों पर प्रदर्शित किया गया है।