संगीतमय सुंदरकांड का समूह पाठ अश्विन पाठक के स्वरमुख से 4 अक्टूबर को

अजमेर 02 अक्टूबर। भूकर चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नये नगर निगम के पास, गोकुल ग्रीन अपार्टमंेन्ट, बी-ब्लॉक, पंचशील अजमेर में गुजरात वाले पूज्य गुरूजी श्री अश्विन पाठक अपने मुखारविंद से विशाल सुंुदरकांड का पाठ शनिवार 04 अक्टूबर को सांय 6ः30 बजे करेगे।
ट्रस्ट के प्रदीप चौधरी ने बताया कि सभी 2121 आसन बुक हो चुके है, परन्तु बगैर आसन के भी भक्तजन सुन्दरकांड पाठ कर सकेंगे। अजमेर स्थित गोकुल ग्रीन अपार्टमेंट के समीप आयोध्या नगरी की तरह सजाया जाएगा। जहां पर पंडाल में आठ खण्ड बनाए गए है। पुरूषजन लव-कुश, महिलाएं माता जानकी-उर्मिला-मांडवी-श्रुतकीर्ति खण्ड व कुर्सीयों पर वृद्ध पिताजनों के लिए दशरथ खण्ड और वृद्ध माताओं के लिए कौशल्या खण्ड सहित 4000 से ज्यादा श्रृद्धालु सामुहिक सुन्दरकांड पाठ करेंगे। पाठ करने वाले सभी धर्म प्रेमियों को सुंदरकांड पुस्तिका, राममयी दुपट्टा व अन्त में प्रसाद वितरण किया जाएगा। पुरूष सफेद कुर्ते-पजामंे व माताऐं व बहनों को चुंदडी वाली पोशाक पहनकर आने के लिए आग्रह किया गया है।
समन्वयक कंवल प्रकाश ने बताया कि आंधी हो या तूफान अहमदाबाद वाले परम पूज्य गुरु जी अश्विन पाठक निशुल्क सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ पिछले 25 वर्षो से भी ज्यादा लगातार देश के  विभिन्न राज्यों के शहरों, कस्बों, गावों, कई विदेशों में सामुहिक सुंदरकांड का पाठ आयोजित कर रहे है। 4 अक्टूबर को 9417 वां पाठ होगा, अब तक 9257 दिन से लगातार कर रहे है। अजमेर में पाठकजी के पूर्व में 10 पाठ शहर में तथा जिले में 20 पाठ सुंदरकांड पाठ को आयोजित हो चुके है।
भक्तजनों से आग्रह किया गया है कि आगमन मार्ग नये नगर निगम के सामने प्रवेश द्वार दिया जायेगा, जहां पदवेश व जल व्यवस्था, स्वागत कक्ष, मेडिकल की विशेष टीम, स्कूटर, कार पार्किग की समूचित व्यवस्था की गई है। आसनधारियों को रजिस्ट्रेशन कूपन लाना आवश्यक है। अंत में मोबाईल की टांर्च जलाकर आरती की जायेगी।
सुंदरकांड पाठ को आयोजन के लिए कमेटियांे को जिम्मदारियां सौंपी गई है। आसानधारियों से आग्रह है कि सांय 6ः30 बजे से पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर ले व पीने के पानी की बोतल साथ लेकर आये जिससे पाठ प्रारंभ होने के बाद कोई दिक्कत ना हो। जो पहले आयेगा व पहले आगे स्थान पायेगा।
अजमेर की विभिन्न संस्थाऐं केशव माधव परमार्थ मण्डल, विश्व हिन्दू परिषद, शांतात्मा व्यास व मेंघीतुलसी किशनानी स्मृति संस्थान, समस्त मानस मण्डल, तुलसी सेवा संस्थान, लखदातार सखी मंडल, केशव माधव कीर्तन मण्डल, हनुमंत शक्ति जागरण, मानव मण्डल पट्टी कटला, झरनेश्वर ट्रस्ट व पंचशील की समितियांे के भक्त स्वयंसेवक इसमें अपनी पूर्ण भूमिका निभा रहे है।
केशव माधव परमार्थ मंडल ने 2011 में कराया था 5151 आसनांें पर पाठ
केशव माधव परमार्थ मंडल द्वारा 5151 आसन पर विश्राम स्थली पर पाठकजी का पाठ अजमेर में स्व.सुरेश शर्मा जी व उनके सहयोगियों द्वारा किया गया था, जिसमें 20000 से भी ज्यादा श्रद्धालु ने भाग लेकर रिकॉर्ड बनाया था।
किशनगढ़ में होगा पाठक जी का रविवार को पाठ
05 अक्टूबर सायं 5ः30 बजे भादू चेरीटेबल ट्रस्ट के बैनर तले क्रिस्टल पार्क के सामने, लिंक रोड़, किशनगढ़ आयोजित होगा जिसमें 1111 आसन आरक्षित कर लिये गये है। सनातन परिवार व मानस मंडल किशनगढ़ के कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे है।

कंवल प्रकाश
समन्वयक
9829070059

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!