अजमेर / आज भारतवर्ष में भाजपा सरकार द्वारा संविधान को अंगूठा दिखाते हुए मनु स्मृति के माध्यम से सरकार चलाने का प्रयास हो रहा है।यह सरकार धार्मिक उत्पाद फैलाकर लोगों का ध्यान विकास से मोड़ना चाहती हैl 70 साल में जो कांग्रेस शासन में विकास हुआ उसे कौन सा अंधे का घर इस प्रकार सरकार के मंत्री का अंधभक्त प्रचार करते हैं lजैसे कि भारत 2014 में ही आजाद हुआ और सारे काम नरेंद्र मोदी ने कराए हैंl भारत की जनता नेहरू इंदिरा गांधी राजीव गांधी में मनमोहन सिंह के समय किए गए कार्यों को भूल नहीं सकती। उन्होंने कहा की दलित समाज में जितने
भी वर्ग है उन सभी को अनुसूचित जाति विभाग में जोड़ा जाएगा ।
अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव ने बताया कि विजय लक्ष्मी पार्क के सभागार में आयोजित समारोह की शुरुआत में जिला कांग्रेस व संभाग के सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों ने ममता भूपेश का स्वागत किया।
प्रारंभ में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने स्वागत भाषण दिया व अजमेर शहर में आने वाले नगर निगम चुनाव में पार्टी के मजबूती हेतु किए गए जा रहे कार्यों और प्रगति लाने हेतु कार्य करने से अवगत कराया।
अजमेर उत्तर के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि राहुल गांधी जिस प्रकार संविधान को लेकर मजबूती से संघर्ष कर रहे हैं उसे आने वाले समय में कांग्रेस मजबूत होकर उभरेगी ।
लोकसभा के प्रत्याशी एवं अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं को पूर्ण सम्मान देने एवं आगामी चुनाव में नगर निगम में अजमेर का बोर्ड बनाने हेतु अपने विचार रखें ।
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य प्रताप सिंह यादव ने वोट चोरी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आज पूरा देश इस नारे को अंगीकार कर चुका है की वोट चोर गद्दी छोड़। इसी के साथ उन्होंने दलित वर्ग की समस्याएं और दलित वर्ग को किस प्रकार जोड़ा जाए इस पर अपने विचार रखें।
अजमेर दक्षिण से प्रत्याशी द्रोपती देवी ने कहा की जो दलित वर्ग के युवा,कांग्रेस से भटक गए हैं,उन्हें कांग्रेस की रीति नीति में वापस लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
एससी डिपार्मेंटस कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र बैरवा, निवाई से कमल बैरवा, रामलाल मेवाड़ा,आसींद से पूर्व विधायकहगामी लाल मेवाड़ा, अजमेर नगर निगम के पूर्व में कमल बाकोलिया, हेमंत भाटी पूर्व विधायक प्रत्याशी, राजकुमार जयपाल पूर्व विधायक, सुनील लारा, विजय नागोरा, अंकित घारू, मीनाक्षी प्रताप यादव, मंजू बलाई,धर्मेंद्र नागवाल,लक्ष्मी बुंदेल,लक्ष्मी ढोलखेड़िया, मनीषा मीणा, जाटव समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, भंवर लाल यादव, धर्मेंद्र नगवाल, भूपेंद्र रॉकी, मुकेश सबलानिया, पीयूष राणा, योगेश जाटोलिया, बालकिशन यादव, हेमराज खरोलिया, बदरुद्दीन कुरैशी,
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सौरभ यादव ने किया।
सौरभ यादव
उपाध्यक्ष : अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ।
9214544444
9214544444