सफलता की कहानी-1
ग्रामीण सेवा शिविर गोठियाना
कृषि हितकारी जन कल्याणकारी योजना के तहत तारबन्दी पर अनुदान का मिला लाभ
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत अरांई की ग्राम पंचायत गोठियाना में अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कृषक श्री सत्यनारायण पुत्र श्री मोहनलाल शर्मा जाति ब्राह्मण निवासी ग्राम गोठियाना ने शिविर में उपस्थित होकर कृषक कल्याणकारी योजना के तहत आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाव के लिए विभागीय अनुदान पर तारबन्दी निर्माण की जानकारी प्राप्त की। कृषक द्वारा जानकारी प्राप्त करने के बाद तारबन्दी हेतु ऑनलाईन आवेदन किया गया। आवेदन के पश्चात कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी द्वारा खेत पर जाकर पूर्ण सत्यापन किया गया और तत्पश्चात् राज किसान पोर्टल पर दस्तावेज सत्यापन कर अपलोड किये गये। मौके पर ही राज किसान पोर्टल की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग द्वारा जारी की गई। किसान द्वारा ताबरन्दी के निर्माण कार्य करने के पश्चात इसका भौतिक सत्यापन कर विभाग द्वारा राशि 40,000 रूपए डीबीटी के माध्यम से कृषक के खाते में ट्रासंफर की जाएगी।
कृषक सत्यनारायण ने बताया कि उन्हें अनुदान दिलाने के लिए स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी ने पूरा सहयोग किया एवं कृषि विभाग की तारबन्दी योजना किसानों के लिए एक सफल लाभकारी योजना साबित हुई हैं। उसने शिविर में राहत प्रदान होने पर कृषि विभाग की टीम को धन्यवाद प्रदान किया।
सफलता की कहानी-2
ग्रामीण सेवा शिविर गोठियाना
राजस्व रिकॉर्ड में हुआ नाम सहीं
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत अरांई की ग्राम पंचायत गोठियाना में अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रार्थी सकराम पुत्र काना जाति रेगर निवासी गोठियाना तहसील अंराई ने शिविर प्रभारी को बताया कि ग्राम गोठियाना में खसरा नम्बर 1711/1263 व 1713/1263 कृषि भूमि मेरे नाम में दर्ज है। जिसमें मेरा नाम संग्राम पुत्र काना जाति रेगर दर्ज है जो कि अशुद्ध है।
इस पर शिविर प्रभारी द्वारा तुरन्त भू-अभिलेख निरिक्षक एवं सम्बन्धित पटवारी हल्का को नाम शुद्धिकरण हेतु तैयार करने को कहा गया। तत्पश्चात राजस्व टीम द्वारा आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर तुरन्त कार्यवाही करते हुए शुद्धि पत्र तैयार कर शिविर प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शिविर प्रभारी द्वारा तुरन्त शुद्धि पत्र स्वीकृत करते हुए प्रार्थी का नाम सकराम पुत्र काना जाति रेगर करने के आदेश प्रदान किए गए। प्रार्थी ने शिविर में राहत प्राप्त होने पर राजस्व विभाग की टीम को धन्यवाद प्रदान किया।
सफलता की कहानी-3
ग्रामीण सेवा शिविर लामाना
मौके पर भूमि का पट्टा एवं स्वामित्व योजना का मिला लाभ
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत पीसांगन की ग्राम पंचायत लामाना में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान लामाना निवासी श्रीमती नंदा पत्नी रमेश, जाति मेहरात ने अपने मकान के पट्टे का आवेदन किया। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा राजस्व टीम को स्वामित्व प्रोपर्टी पार्सल तैयार करने को कहा गया। तत्पश्चात राजस्व टीम द्वारा आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर पट्टा पत्रावली तैयार कर तुरन्त कार्यवाही करते हुए स्वामित्व प्रोपर्टी पार्सल तैयार कर शिविर प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत लामाना द्वारा प्रार्थीया नन्दा को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पट्टा प्रदान किया गया। प्रार्थीया ने बताया की उसने अपने मकान का पट्टा प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत लामाना में पूर्व में आवेदन कर रखा था तथा ग्राम पंचायत शिविर में पट्टा प्रदान कर दिया गया। श्रीमती नंदा ने शिविर प्रभारी एवं राजस्व टीम का धन्यवाद किया तथा मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
सफलता की कहानी-4
ग्रामीण सेवा शिविर कैरोट
आपसी सहमति से मौके पर हुआ बंटवारा
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत भिनाय की ग्राम पंचायत कैरोट में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान ग्राम जैतपुरा निवासी श्रीमति कमला देवी एवं श्री सुरतराम तथा श्रीमति गेंन्द कंवर एवं श्री गणपत सिंह उपस्थित हुए। शिविर प्रभारी के समक्ष गुहार लगाई कि हम दोनो में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और हमारे दोनों परिवार के बीच लडाई झगड़ा होते है। इसलिए हमारी जमीन का आपसी सहमती बंटवारा करवाया जाए।
शिविर प्रभारी ने प्रार्थी की प्रार्थना पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए पटवारी को निर्देशित किया। जिस पर पटवारी ने प्रार्थीगण के मध्य समझाईश कर आपसी सहमति बंटवारा करने को कहा गया और पूरी कार्यवाही बताई गई। इससे संतुष्ट होकर पटवारी हल्का के पास परिवार के सदस्य उपस्थित हुए। उन्होनें अपनी जमीन विवाद की बात बताई। पटवार हल्का मे जमीन विवाद सहमति से खत्म करने पर राजी हो गए। जमाबन्दी की नकल एवं सहमति हेतु स्टाम्प लेकर आ गए। पटवारी द्वारा आपसी सहमति बंटवारा के प्रपतर्् तैयार किए गए। उनको अपने खेत के नक्शे की जानकारी दी गई। जिसमे सहमति व्यक्त की गई आज ही केम्प मे शिविर प्रभारी के हाथों प्रार्थीगण की जमीन का बंटवारा करवाया गया।
प्रार्थीगणों ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के दौरान खुशी-खुशी जमीन का बंटवारा होने से हमारे परिवार मे आपसी तालमेल बना रहेगा। इसके लिए राजस्थान सरकार एवं उपखण्ड प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।
सफलता की कहानी-5
ग्रामीण सेवा शिविर कैरोट
आपसी सहमति से मौके पर हुआ बंटवारा
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत भिनाय की ग्राम पंचायत कैरोट में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री रामप्रसाद सैन एवं श्री मोहन लाल सैन निवासी कैरोट उपस्थित हुए। शिविर प्रभारी को अवगत कराया कि आवास पर लोन लेने के लिए के लिए पट्टा की आवश्यकता है। प्रार्थी ने पट्टा दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। तत्काल शिविर प्रभारी ने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अब तो प्रार्थी को स्वामित्व योजना अंतर्गत पटटा वितरण किया जाए। जिस पर ग्राम विकास अधिकारी ने प्रार्थी के आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर पट्टा पत्रावली तैयार कर आवेदित स्थल का मौका मुआयना करवाकर शिविर प्रभारी अधिकारी के समक्ष प्रार्थी का आवेदन पूर्णतया स्वीकार होने से शिविर स्थल पर ही प्रार्थी को शिविर प्रभारी के हाथों द्वारा पट्टा सुपुर्द किया गया। इसके लिए राजस्व टीम, उपखण्ड प्रशासन और मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया गया।
सफलता की कहानी-6
ग्रामीण सेवा शिविर सोमलपुर
कृषक साथी योजना के तहत मिनिकिट वितरित
सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत सोमलपुर में कैम्प आयोजित किया गय। शिविर में उपस्थित लाभार्थी श्रीमती मकसुबा पुत्र श्री सुलेमान, श्रीमती सायरी पत्नी श्री मोहम्मद, श्रीमती सलमा पत्नी श्री साबुदीन, श्रीमती फरीदा बानु पत्नी मो. शरीफ, श्रीमती सुगना पत्नी श्री सुल्तान, श्रीमती जमीला पत्नी श्री हुसैन, श्रीमती लक्ष्मी पत्नी श्री चांद, श्रीमती लक्ष्मी पत्नी श्रीसोहनलाल भाट कैम्प में उपस्थित हुए। जिस पर शिविर प्रभारी द्वारा मौके पर ही उक्त ग्रामवासियों की आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही पूर्ण करावाकर शिविर स्थल पर ही त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अन्तर्गत आवेदन करवाकर रबी 2025-26 में सरसों मिनिकिट, किस्म आरएच 1424, वनज प्रत्येक किट 2 किग्रा का वितरित कर शिविर का लाभ दिलाकर राहत प्रदान की। सभी लाभार्थियों द्वारा खुशी का इजहार करते हुए सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। ग्रामवासियों द्वारा कैम्प प्रभारी एवं राजस्व टीम को धन्यवाद अर्पित किया एवं इस तरह कैम्प लगाकर आमजन की समस्याओं का समाधान मौके पर किये जाने पर राज्य सरकार एवं यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी की सराहना की।