जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित

मादक पदार्थों के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही करें – श्री लोक बन्धु

अजमेर, 3 अक्टूबर। जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले में नशे की रोकथामअवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण और नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इससे पूर्व की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। बैठक में अब तक की गई कार्रवाइयों की समीक्षा करते हुए पंजीकृत प्रकरणों और जब्त नशीले पदार्थों का विश्लेषण किया गया। उन्होंने कोटपा के अंतर्गत अधिकाधिक चालान की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने गृह विभाग के अधिकारियों को सूचना तंत्र सुदृढ़ करने एवं संदिग्ध स्थानों एवं मार्गों पर विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को अन्य एजेंसी से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए। रेस्टोरेंट में हुक्का बार संचालित करना प्रतिबंधित है। इस पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती नशाग्रस्त व्यक्तियों की जानकारी ली और पुनः नशे की लत नहीं लगे इसकी जांच एवं निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही समाज में नशे के दुष्प्रभाव पर जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधि आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ड्रग एडिक्शन के प्राप्त केसेज की जानकारी लेते हुए मेडिकल स्टोर्स पर साइकोट्रॉपिक एवं शेड्यूल एच ड्रग्स की बिक्री बिना चिकित्सकीय पर्चे के नहीं होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दवाई विक्रेता द्वारा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त किया जाए।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिसशिक्षाचिकित्सा एवं समाज कल्याण विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलोंकॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर जागरूकता लाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गणेश राम चौधरीमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगासमाज कल्याण विभाग के सयुक्त निदेशक श्री जय प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!