सफलता की कहानी-1
ग्रामीण सेवा शिविर चाचियावास
सह-खातेदारों के मध्य शिविर में हुआ आपसी सहमति से बंटवारा
सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत चाचियावास में आयोजित कैम्प में ग्राम चाचियावास के खसरा संख्या 1286, 1282/2616, 1280 के खातेदार प्रार्थीगण औंकारलाल पुत्र श्री रंगलाल व श्री हरदेव पुत्र श्री रंगलाल को बुलाकर आपसी सहमति करवा कर शिविर में ही दोनो पक्षों को राजी किया गया। शिविर में मौके पर ही सभी सह-खातेदारों के मध्य विभाजन किया गया। विभाजन पश्चात दोनों पक्षों ने कहा कि हमारे बार-बार चक्कर ना काट कर राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्राम सेवा शिविर लगा कर स्थानीय स्तर पर ग्रामवासियों को राहत प्रदान करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सफलता की कहानी-2
ग्रामीण सेवा शिविर राजौसी
आवासीय मकान का पट्टा हुआ जारी
सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजौसी में आयोजित शिविर में श्री रणजीत सिंह चौहान पुत्र श्री राम सिंह चौहान निवासी चौहान नगर राजोसी के अपने आवासीय परिसर का पट्टा विलेख जारी करवाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थी का कई वर्षाें से पट्टा नहीं मिल पा रहा था। प्रार्थी के मकान की भूमि अजमेर विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज थी। उक्त भूमि का आवंटन ग्राम पंचायत को होने के बाद प्रार्थी ने पट्टा चाहने हेतु ग्राम पंचायत मे आवेदन किया। आज शिविर में प्रार्थी के आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए मौके पर परिवादी को अपने आवासीय मकान का पट्टा शिविर में प्रदान किया गया। इससे लाभान्वित परिवार बहुत खुश हुआ एवं लाभार्थी ने उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया।
सफलता की कहानी-3
ग्रामीण सेवा शिविर पाडलिया
खाद्य सुरक्षा योजना का मिला लाभ
सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत भिनाय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाडलिया में आयोजित शिविर में प्रार्थी घीसालाल कुम्हार निवासी पाडलिया उपस्थित हुआ। उसने शिविर प्रभारी को बताया कि मेरे दो राशन कार्ड बने हुए। इससे मुझे खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा। शिविर प्रभारी ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग के राशन डीलर से सम्पर्क कर ई-केवाईसी सही राशन कार्ड मे अपडेट की। इसके उपरांत उन्होंने मेरे गेंहू चालू किया तथा मेरे परिवार के लिए मेरा राशन खाद्य सुरक्षा मे चालू किया। प्रार्थी ने खुश होकर कहा कि नये राशन कार्ड जारी होने से मुझे व मेरे परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत राशन चालू होने से भरण पोषण मे बहुत राहत मिलेगी। इसके लिए में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं शिविर प्रभारी का धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।